ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडमसूरी यमुनोत्री नेशनल हाईवे भूस्खलन के बाद बंद, VIDEO

मसूरी यमुनोत्री नेशनल हाईवे भूस्खलन के बाद बंद, VIDEO

मसूरी यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर कांडी खाल के पास मंगलवार प्रातः पहाड़ी दरकने से आये मलवे से मार्ग  5 घंटे  से बंद है ,जिसके कारण चारधाम  जाने वाले यात्रियों के साथ ही अन्य यात्री...

मसूरी यमुनोत्री नेशनल हाईवे भूस्खलन के बाद बंद, VIDEO
लाइव हिन्दुस्तान टीम, मसूरीTue, 10 Sep 2019 07:02 PM
ऐप पर पढ़ें

मसूरी यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर कांडी खाल के पास मंगलवार प्रातः पहाड़ी दरकने से आये मलवे से मार्ग  5 घंटे  से बंद है ,जिसके कारण चारधाम  जाने वाले यात्रियों के साथ ही अन्य यात्री फंस गए, साथ ही रोड के दोनों ओर वाहनों का लंबा जाम लग गया । वहीं जहां रोड बंद हुआ वहां पर खाने पीने की दुकानें भी नहीं है जिस कारण यात्रियों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौके पर प्रशासन के अधिकारी मौजूद हैं व दो जेसीबी रोड खोलने के लिए लगा रखी है। मसूरी यमुनोत्री हाइवे कांडीखाल के पास पहाड़ी  का एक बड़ा हिस्सा गिरने व मलवा आ जाने के कारण मार्ग बंद  हो गया । वहीं रोड का पुश्ता भी क्षतिग्रस्त हो गया है। मलवा इतना अधिक है कि पांच घंटे होे जाने के बाद भी रोड खुलने की अभी संभावना नहीं है। बताया गया कि अभी दो से तीन घंटे और लग सकते हैं। कारण यह है कि जेसीबी के मलवा साफ करने से पहाड़ी का हिस्सा लगातार दरक रहा है जिस कारण जेसीबी को काम बीच बीच में रोकना पड़ रहा है। बताया गया कि रोड प्रातः करीब साढे नौ बजे बंद हो गई थी जो शाम 5:30 बजे तक नहीं खुल पायी थी। मौके पर मौजूद कानूनगो रमेश चौहान ने बताया कि रोड बंद होने की सूचना मिलने पर वह एक घंटे में मौके पर पहुंच गये थे व तुरंत एक जेसीबी की व्यवस्था कर रोड खुलवाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। लेकिन एक जेसीबी से रोड खोलने में हो रहे विलंब व चारधाम यात्रियों की परेशानी को देखते हुए लोगों ने मुख्य विकास अधिकारी टिहरी आशीष परागाई को फोन किया वहीं एनएच के अधिशासी अभियंता ओपी सिंह से भी बात की जिन्होंने एक और जेसीबी मौके पर भेज दी है।

 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें