निंदा से नहीं कार्रवाई से काम चलेगा सरकार : मुफ्ती रईस
झारखंड में मॉब लिंचिंग में मारे गये मुस्लिम युवक तरबेज के हत्यारों को फांसी की सजा की मांग को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने गुरुवार को राजधानी में रैली निकाली। मुस्लिम सेवा संगठन के बैनर तले और शहर काजी...
झारखंड में मॉब लिंचिंग में मारे गये मुस्लिम युवक तरबेज के हत्यारों को फांसी की सजा की मांग को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने गुरुवार को राजधानी में रैली निकाली। मुस्लिम सेवा संगठन के बैनर तले और शहर काजी मोहम्मद अहमद कासमी की अगुवाई में निकाली गई रैली में सैकड़ों की तादात में समुदाय के लोग शामिल हुए। उन्होंने डीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री को एक ज्ञापन भी भेजा। गांधी पार्क से शुरू हुई रैली में लोग तरबेज को न्याय के समर्थन में पोस्टर-बैनर और तख्तियां लेकर चल रहे थे। कचहरी तक निकाले गये जुलूस के बाद एडीएम रामजी शरण शर्मा को शहर काजी और जमीयत उलमा-ए-हिंद के महानगर अध्यक्ष मुफ्ती रईस अहमद कासमी समेत अन्य पदाधिकारियों ने पीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। यहां पर शहर काजी और मुफ्ती रईस ने कहा कि देश में मॉब लिंचिंग कर मुसलमानों को डराने की साजिश की जा रही है। सरकार केवल निंदा करने तक सीमित है। सरकार को निंदा नहीं संबंधिति जिले के डीएम-एसएसपी पर कार्रवाई करनी चाहिए। कहा देश का मुसलमान इस मुल्क में तरक्की अमन चैन चाहता है। खुराफातियों ने देश का माहौल खराब कर रखा है। आरोपियों को फांसी की मांग की और टार्चर करने वाले पुलिस कर्मियों पर भी हत्या का केस दर्ज किये जाने की मांग। मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर लगाम नहीं कसने पर आंदोलन की चेतावनी दी। इस दौरान संगठन के अध्यक्ष नईम कुरैशी, महासचिव सद्दाम कुरैशी, वसीम कुरैशी, पार्षद इतात खान, मुफ़्ती ताहिर कासमी, आकिब कुरैशी, शाकिब कुरैशी, मुदस्सिर, महताब, रमीज, समीर, अकबर, हाफिज अकरम आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।