ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडCorona Second Wave: 20 दिन में दो हजार से ज्यादा बच्चे कोरोना पॉजिटिव, 64 मरीजों की मौत

Corona Second Wave: 20 दिन में दो हजार से ज्यादा बच्चे कोरोना पॉजिटिव, 64 मरीजों की मौत

उत्तराखंड सरकार की ओर से शनिवार को कोरोना संक्रमित हर आयु वर्ग के लोगों का डेटा जारी किया गया। एक से बीस मई के बीच राज्य में 0 से 9 साल के 2044 बच्चे संक्रमित हुए। 10 से 19 साल के 8661 बच्चे...

Corona Second Wave: 20 दिन में दो हजार से ज्यादा बच्चे कोरोना पॉजिटिव, 64 मरीजों की मौत
हिन्दुस्तान टीम, देहरादूनSat, 22 May 2021 07:59 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तराखंड सरकार की ओर से शनिवार को कोरोना संक्रमित हर आयु वर्ग के लोगों का डेटा जारी किया गया। एक से बीस मई के बीच राज्य में 0 से 9 साल के 2044 बच्चे संक्रमित हुए। 10 से 19 साल के 8661 बच्चे संक्रमित हुए। 20 से 29 साल के 25299 युवा संक्रमित हुए। 30 से 39 साल के 30 हजार के करीब, 40 से 49 वर्ष के 23 हजार, 50 से 59 वर्ष के 16 हजार, 60 सक 69 वर्ष 10 हजार, 70 से 79 वर्ष के 4757, 80 से 90 वर्ष के 1500 जबकि 90 साल से अधिक उम्र के राज्य में कुल 139 लोग संक्रमित हुए हैं। उत्तराखंड में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान अस्पतालों में छिपाई गई मौत का बैकलॉग खत्म होने का नाम नहीं ले रहा।

शनिवार को अस्पतालों द्वारा एक बार फिर पहले हो चुकी 70 मौतों का ब्योरा स्टेट कंट्रोल रूम को भेजा गया। जिससे राज्य में कोरोना संक्रमण के बाद मरने वाले कुल मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 5734 हो गया है। इधर शनिवार को राज्य के विभिन्न अस्पतालों में 64 मरीजों की मौत हो गई। जिसमें सबसे अधिक आठ मरीजों की हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में हुई। इसके अलावा अन्य अस्पतालों में इक्का दुक्का मरीजों की ही मौत हुई है। राज्य में पिछले दो दिनों से मरीजों की मौत के आंकड़े कम हुए हैं। लेकिन बैक लॉग के मामले कम न होने से कुल मरीजों की मौत के आंकड़ों में तेजी से इजाफा हो रहा है।

कोरोना के 2903 मरीज, 8164 ठीक हुए
राज्य में शनिवार को कोरोना के मरीजों में खासी गिरावट देने को मिली और नए मरीजों का आंकड़ा तीन हजार से नीचे आ गया। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शनिवार को राज्य में कुल 2903 नए मरीज मिले। राज्य में मई के महीने में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोरोना मरीजों की संख्या तीन हजार से कम रही है। जबकि 8164 मरीज ठीक हुए। राज्य में पिछले कुछ दिनों से नए मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है जबकि ठीक होने वाले मरीजों का ग्राफ भी तेजी से बढ़ रहा है। इससे राज्य के अस्पतालों पर दबाव कम हो रहा है और एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 57 हजार रह गई है। राज्य में गुरुवार को 32 हजार सैंपलों की रिपोर्ट आई जबकि 34 हजार से अधिक सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।

एक बार क्यों नहीं भेजे जा रहे आंकड़े
सरकार ने अस्पतालों को निर्देश दिए थे कि कोरोना से मरे मरीजों के बैक लॉग का डेटा जल्द दिया जाए। लेकिन अस्पताल पहले हो चुकी मौत का आंकड़ा एक बार न भेजकर हर दिन भेज रहे हैं। इससे अस्पतालों की मनसा पर सवाल उठ रहे हैं। इसके अलावा एक बार में डेटा न भेजने के बाद भी सरकार ने अभी तक किसी अस्पताल के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। ऐसे में सरकार के आदेश पर भी सवाल उठ रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें