मॉनसून में बारिश के साथ जमकर बरसती आफत, मां-बेटी की दर्दनाक मौत; बद्रीनाथ हाईवे समेत 100 से ज्यादा सड़कें बंद
सोनप्रयाग के पास 200 मीटर सड़क ध्वस्त हो गई। शनिवार अपराह्न तीन बजे इस मार्ग को छोटे वाहनों के लिए खोला जा सका। करीब एक हजार यात्री इस कारण फंसे रहे। प्रशासन की ओर से राहत व बचाव कार्य जारी है।
उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है। घनसाली (टिहरी) के तौली-तिनगढ़ गांव में शुक्रवार रात को घर में सो रही मां और बेटी की भूस्खलन के मलबे में दबकर मौत हो गई। घटना पर मुख्यमंत्री ने गहरा दुख जताते हुए राहत राशि तुरंत जारी करने के निर्देश दिए।
केदारनाथ हाईवे पर शुक्रवार रात से शनिवार शाम तक कई जगह भूस्खलन की घटनाएं हुईं। सोनप्रयाग के पास 200 मीटर सड़क ध्वस्त हो गई। शनिवार अपराह्न तीन बजे इस मार्ग को छोटे वाहनों के लिए खोला जा सका।
करीब एक हजार यात्री इस कारण फंसे रहे। सोनप्रयाग में एक अन्य स्थान पर चट्टान टूटने से हड़कंप मच गया। घटनास्थल आबादी से दूर होने से किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
बिजली घर में मलबा भरा, पुल बहे
टिहरी के थत्यूड़ में बिजलीघर में मलबा भरने से करीब सौ गांवों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। भिलंगना ब्लॉक में कई स्थानों पर पुल बहने से आवाजाही ठप है। टिहरी जिला प्रशासन ने तीन दिन स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए हैं। जोशीमठ के पास चीन सीमा को जोड़ने वाली रोड पर तमक नाला मलबा आने से क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं, कर्णप्रयाग-ग्वालदम हाईवे 16 घंटे तक बाधित रहा।
गंगोत्री में निचले इलाके खाली कराए
गंगोत्री में शनिवार को भागीरथी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। भागीरथी शिला के पास जल पहुंचने पर प्रशासन ने नदी के किनारे की दुकानों, आश्रमों और कुटियाओं को खाली कराया। शिवानंद कुटीर आश्रम में फंसे साधुओं और कर्मचारियों को एसडीआरएफ के जवानों ने सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। गंगोत्री हाईवे शनिवार सुबह भटवाड़ी से आगे सुनगर के समीप एक घंटे बाधित रहा।
केदारनाथ पैदल यात्रा जारी
रुद्रप्रयाग से गौरीकुंड के बीच शनिवार को केदारनाथ हाईवे बाधित रहा, लेकिन गौरीकुंड से केदारनाथ के बीच पैदल यात्रा जारी रही। शनिवार को गौरीकुंड से करीब दो हजार यात्री केदारनाथ भेजे गए। जबकि 2500 ने वापसी की।
टिहरी में तोली और तिनगड़ गांव आपदाग्रस्त घोषित
टिहरी। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने भूस्खलन की चपेट में आ रहे तोली और तिनगड़ गांव को आपदाग्रस्त घोषित कर दिया है। दोनों गांवों के विस्थापन के लिए जमीन तलाशने को कहा गया है। दोनों गांवों के उपर भारी भूस्खलन हो रहा है। शनिवार को जिलाधिकारी ने दोनों गांवों का दौरा किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।