ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडउत्तराखंड: राज्य के 10 शहरों का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से नीचे पहुंचा

उत्तराखंड: राज्य के 10 शहरों का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से नीचे पहुंचा

उत्तराखंड (Uttarakhand) में दिसंबर के मध्य में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। सोमवार को प्रदेश के दस से अधिक शहरों का पारा 5 डिग्री से नीचे पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में...

उत्तराखंड: राज्य के 10 शहरों का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से नीचे पहुंचा
शमा सलमानी,हल्द्वानीTue, 18 Dec 2018 10:25 AM
ऐप पर पढ़ें

उत्तराखंड (Uttarakhand) में दिसंबर के मध्य में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। सोमवार को प्रदेश के दस से अधिक शहरों का पारा 5 डिग्री से नीचे पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में पारा और गिरेगा की संभावना है।

उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है। सोमवार को पश्चिमी विक्षोभ का असर नैनीताल और देहरादून सहित पूरे राज्य में दिखा। दिसंबर का पहला पखवाड़ा बीतने के बाद अधिकांश शहरों में न्यूनतम पारा 10 डिग्री से नीचे पहुंच गया। राज्य के 10 से अधिक शहरों का अधिकतम पारा 15 और न्यूनतम पारा 5 डिग्री से नीचे रहा। हल्द्वानी का अधिकतम 22 डिग्री और न्यूनतम पारा पांच डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के अनुसार नेपाल से आ रही पछुआ हवा ठंड बढ़ा रही है तो वहीं बंगाल से आ रही पूर्वी हवा से मैदानों में कोहरा लग रहा है।

पहाड़ों पर बर्फबारी की आशंका
मौसम विभाग का कहना है पश्चिमी विक्षोभ के कारण कश्मीर से उत्तराखंड तक बर्फबारी के उम्मीद बढ़ गई है। इसके चलते पहाड़ से 2000 मीटर से निचले इलाकों में भी जल्द बर्फ गिरने के आसार बन रहे हैं। वहीं वैज्ञानिकों के अनुसार संभवत: नैनीताल में नये साल का स्वागत बर्फबारी से हो सकता है।

पंतनगर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंह ने बताया कि कुछ दिनों तक प्रदेश में मौसम का यही हाल बना रहेगा। अगले सप्ताह की शुरुआत में पारा और अधिक नीचे गिरेगा। जल्द न्यूनतम पारा शून्य तक पहुंचने के आसार हैं।

शहर अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
अल्मोड़ा 17.0 2.0
नैनीताल 12.0 3.0
पिथौरागढ़ 14.0 3.0
मुक्तेश्वर 13.4 3.6
पौड़ी गढ़वाल 13.0 4.0
चंपावत 13.0 4.0
पंतनगर 24.6 4.4
नयी टिहरी 15.8 4.4
देहरादून 24.0 5.0
बागेश्वर 17.0 5.0
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें