ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडसंसद में बिल पास होते ही हो गया तीन तलाक, पढ़िए पूरी खबर

संसद में बिल पास होते ही हो गया तीन तलाक, पढ़िए पूरी खबर

लक्सर से सटे बहादरपुर गांव की महिला को संसद में तीन तलाक के खिलाफ बिल पास होने के 24 घंटे के अंदर ही उसके पति ने फोन पर तीन बार तलाक कहकर नाता तोड़ लिया। महिला पति से विवाद के बाद ढाई माह से अपने...

संसद में बिल पास होते ही हो गया तीन तलाक, पढ़िए पूरी खबर
लाइव हिन्दुस्तान टीम, लक्सर Thu, 01 Aug 2019 07:26 PM
ऐप पर पढ़ें

लक्सर से सटे बहादरपुर गांव की महिला को संसद में तीन तलाक के खिलाफ बिल पास होने के 24 घंटे के अंदर ही उसके पति ने फोन पर तीन बार तलाक कहकर नाता तोड़ लिया। महिला पति से विवाद के बाद ढाई माह से अपने मायके में रह रही थी। उसकी शिकायत पर पुलिस ने दूसरे पक्ष को पूछताछ के लिए कोतवाली बुलाया है।   बहादरपुर खादर गांव की युवती की शादी सितंबर 2013 में हरिद्वार के ज्वालापुर निवासी युवक के साथ हुई थी।  शादी के बाद से युवक दहेज को लेकर पत्नी को परेशान कर रहा था। करीब ढाई माह पहले विवाद के बाद महिला अपने मायके आ गई थी और तब से यहीं रह रही थी। महिला ने इस बीच पति के खिलाफ गुजारे भत्ते के लिए अदालत में वाद भी दायर किया था। पति ने भी अदालत में मामला दायर किया है।  
 

आरोप है कि बीती रात युवक ने अपने मायके बहादरपुर में रह रही पत्नी को फोन किया। आरोप है कि फोन पर दोनों के बीच मुकदमों को लेकर बहस हो गई।  आरोप है कि बहस के दौरान युवक ने फोन पर ही पत्नी को तीन बार तलाक कहकर उससे संबंध तोड़ने की घोषणा कर दी। युवती ने फोन काटने के बाद पूरी बात अपने परिजनों को बताई। महिला ने कस्बा चौकी पहुंचकर पुलिस को इसकी जानकारी दी साथ ही युवक के खिलाफ तहरीर दी। चौकी प्रभारी खेमेंद्र सिंह गंगवार ने तहरीर मिलने की पुष्टि की। बताया कि तलाक देने की बात सही है या नहीं, इसकी जांच के लिए युवक पक्ष को कोतवाली बुलाया गया है।  

 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें