चंपावत में रेंजरों के लिए सिरदर्द बना तेंदुआ; बाइकर्स पर कर रहा अटैक, अब नया खतरा
रेंजर गुलज़ार हुसैन ने बताया कि मुख्य वन्यजीव वार्डन की अनुमति के बाद पशु चिकित्सक के साथ एक टीम तेंदुए को पकड़ने के लिए उसकी तलाश कर रही है। तेंदुआ लोगों की परेशानी का सबब बन चुका है।

चंपावत के जंगलों में एक तेंदुए ने वनकर्मियों और राहगीरों की नाक में दम कर रखा है। आए दिन किसी ना किसी राहगीर पर अटैक कर उसको घायल कर दे रहा था लेकिन सोमवार को एक बाइक सवार को घायल करने के बाद वहां से भागने के बजाय उसी पर अटैक कर दिया। बुधवार को वनकर्मी ने तेंदुए को पकड़ने के लिए ट्रैंकुलाईजर शॉट मारा लेकिन, ढलानदार पहाड़ियों और अंधेरे के कारण उसे पकड़ा नहीं जा सका है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों में यह तेंदुआ 12 बाइक सवार और दो महिलाओं को घायल कर चुका है।
चंपावत जिले के रेंजर गुलज़ार हुसैन ने बताया कि मुख्य वन्यजीव वार्डन की अनुमति के बाद पशु चिकित्सक के साथ एक टीम तेंदुए को पकड़ने के लिए उसकी तलाश कर रही है। लोगों की परेशानी का सबब बन चुके तेंदुए को पिंजरे में कैद करने में विफल रहने के बाद हमें अनुमति मिली। उन्होंने बताया कि तेंदुए को बुधवार रात करीब 8 बजे टिपेन टॉप इलाके के पास देखा गया और विशेषज्ञ ने ट्रैंक्विलाइज़र गन से उस पर एक शॉट मारा लेकिन अंधेरे और पहाड़ी की ढलान के कारण हम उसका पता नहीं लगाया जा सका। उन्होंने बताया कि ट्रैंक्विलाइज़र एक निश्चित समय तक काम करती है, हो सकता है कि कुछ देर बाद उसे होश आ जाए।
पिछले एक महीने से चंपावत जिले में ऑल वेदर रोड पर बाइक सवारों पर तेंदुए के लगातार हमलों से वनकर्मी परेशान हैं। उन्होंने उसे पकड़ने के लिए तीन पिंजरे लगाए हैं, लेकिन असफल रहे। किसी भी तरह की घटना से बचने के लिए वन कर्मी एहतियात के साथ बाइकर्स को समूह में भेज रहे हैं।
साथ ही रेंजर ने यह भी बताया कि तेंदुए के व्यवहार में बदलाव ने हमें चिंतित कर दिया है। रविवार तक यह बाइक सवारों पर झपट्टा मारकर उन्हें घायल कर देता था और मौके से भाग जाता था, लेकिन सोमवार को इसने न केवल एक बाइक सवार पर हमला किया बल्कि भागने की बजाय उस पर दोबारा हमला करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि यह जानलेवा हो सकता था अगर कोई टैक्सी ड्राइवर अचानक मौके पर नहीं आता और हार्न बजाकर उसे भगाने की कोशिश नहीं करता तो वह बाइसवार के लिए जानलेवा भी हो सकता था।
