ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ उत्तराखंडलेखपाल और पटवारी पेपर लीक का ऐसे तय हुआ रेट, एसआईटी ने खोल राज; कीमत तय करने वाला अरोपी गिरफ्तार

लेखपाल और पटवारी पेपर लीक का ऐसे तय हुआ रेट, एसआईटी ने खोल राज; कीमत तय करने वाला अरोपी गिरफ्तार

लेखपाल और पटवारी पेपर लीक (Paper Leak) मामले में एसआईटी ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। अभ्यर्थियों से पेपर के रेट तय किए थे। अभ्यर्थियों को रिजॉर्ट तक ले जाने में भी आरोपी की महत्वपूर्ण निभाई थी।

लेखपाल और पटवारी पेपर लीक का ऐसे तय हुआ रेट, एसआईटी ने खोल राज; कीमत तय करने वाला अरोपी गिरफ्तार
Himanshu Kumar Lallहरिद्वार, संवाददाताThu, 26 Jan 2023 02:49 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

लेखपाल और पटवारी पेपर लीक (Paper Leak) मामले में एसआईटी ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अभ्यर्थियों से पेपर के रेट तय किए थे। अभ्यर्थियों को रिजॉर्ट तक ले जाने में भी आरोपी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। आरोपी के पास से 1.10 लाख की नगदी और अभ्यर्थियों के मूल शैक्षिक दस्तावेज भी बरामद हुए हैं।

जिनको आरोपियों ने सिक्योरिटी के तौर पर अपने पास रखा हुआ था। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से आठ जनवरी को संपन्न कराई गई पटवारी भर्ती की लिखित परीक्षा का पेपर लीक होने का एसटीएफ उत्तराखंड ने भंडाफोड़ किया था। 41 लाख की नकदी सहित आयोग के अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी व उसकी पत्नी रितु सहित 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

एसआइटी ने बुधवार शाम को पॉलीटेक्निक शिक्षक राजपाल के रिश्तेदार अंकुश पुत्र मुकेश कुमार निवासी सुकरासा पथरी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ कर प्रश्न पत्र लीक मामले की छुपी हुई पर्तें खोलने का प्रयास किया जा रहा है। आरोपी ने कबूल किया है कि उसने अभ्यर्थियों से रुपये तय किए थे। साथ ही उन्हें बिहारीगढ़, सहारनपुर स्थित एक रिसोर्ट में ले गया था। 

अन्य का भी पीसीआर लिया जा रहा: अभी तक तीन आरोपियों का पुलिस रिमांड हो चुका है, जबकि 11 आरोपी इसमें गिरफ्तार हो चुके हैं। एसएसपी ने बताया कि कोर्ट से अन्य आरोपी का पुलिस कस्टडी रिमांड भी लिया जा रहा है। 

अंकुश का फूफा है राजपाल
इस केस का मुख्य आरोपी बनाया गया पॉलीटेक्निक शिक्षक राजपाल का अंकुश रिश्तेदार है। आरोपी राजपाल अंकुश का फूफा है। राजपाल ने अपने रिश्तेदारों को इसमें शामिल किया हुआ था। 

भ्रष्टाचार की धाराएं बढ़ाई
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पेपर लीक मामले में भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा बढ़ा दी गई है। 

साक्ष्यों का संकलन किया जा रहा है, कुछ सबूत मिले हैं, जो आगे जांच में महत्वपूर्ण हैं। भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा को बढ़ा दिया गया है। ऐसे एजेंटों की भी गिरफ्तारी के निर्देश एसआईटी को दिए गए जो आरोपियों से जुड़े हुए थे। 
अजय सिंह, एसएसपी, हरिद्वार