कोटद्वार को ‘जिला’ बनाने की फिर उठी मांग, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने पुष्कर सिंह धामी सरकार के सामने रखी डिमांड
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने एक बार फिर अपनी पुरानी मांग दोहराई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार के समाने पुरानी डिमांड रखते हुए विधानसभा अध्यक्ष भूषण ने अपील की है कि सरकार कदम उठाएगी।

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने एक बार फिर अपनी पुरानी मांग दोहराई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार के समाने अपनी पुरानी डिमांड रखते हुए विधानसभा अध्यक्ष भूषण ने अपील की है कि उत्तराखंड सरकार इस ओर जल्द से जल्द प्रभावी कदम उठाएगी। कहा कि जनता की भी यही मांग है।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने कोटद्वार की जनता से जितने भी वादे किए थे। कहा कि जनता को किए वादों पर वह बहुत ही प्रभावी ढंग से काम कर रहीं हैं। कहना था कि वादों को धरातल पर उतारने का वह भरपूर प्रयास कर रही हैं।
लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग निर्माण के संबंध में भी जनता को जल्द कोई खुशखबरी मिलेगी। विधानसभा अध्यक्ष भूषण ने कहा कि कोटद्वार का बेहतर विकास हो इसके लिए इसे जिला बनाना आवश्यक है। जिले की योजना धरातल पर रंग ला सके इसके लिए वह लगातार प्रयासरत हैं।
कहा कि कोटद्वार के विकास के लिए कोई भी कमी नहीं छोड़ी जाएगी। प्रभावी प्लान बनाकर तय समयसीमा पर निर्माण कार्यों को पूरा किया जाएगा, ताकि शहर का विकास हो सके। विधानसभा अध्यक्ष का कहना था कि विकास कार्यों पर विशेषतौर से फोकस कर प्लानिंग की जा रही है।