ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडसेवानिवृत्त ब्रिगेडियर से जमीन के नाम पर जानिए कैसे कर डाली लाखों रुपयों की ठगी

सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर से जमीन के नाम पर जानिए कैसे कर डाली लाखों रुपयों की ठगी

कोतवाली विकासनगर क्षेत्र के अंतर्गत दूसरे की जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर सेना के सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर से पिता-पुत्र ने अनुबंध पत्र तैयार कर चालीस लाख रुपये ले लिए।जब सेवा निवृत ब्रिगेडियर ने...

सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर से जमीन के नाम पर जानिए कैसे कर डाली लाखों रुपयों की ठगी
Himanshu Kumar Lallकार्यालय संवाददाता, विकासनगर Mon, 27 Dec 2021 01:46 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

कोतवाली विकासनगर क्षेत्र के अंतर्गत दूसरे की जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर सेना के सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर से पिता-पुत्र ने अनुबंध पत्र तैयार कर चालीस लाख रुपये ले लिए।जब सेवा निवृत ब्रिगेडियर ने जमीन की पड़ताल की तो आरोपी पिता पुत्र के नाम कोई जमीन नहीं थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया।

सेना से सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर विपिन नौटियाल निवासी बसंत विहार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि सेना से सेवा निवृत्त होने के बाद वह अपने लिए कृषि भूमि तलाश कर रहे थे। इस दौरान उसकी मुलाकात दीपक डंगवाल और उसके पिता जगदीश डंगवाल निवासी भाऊवाला से हुई। पिता-पुत्र ने उन्हें बारह बीघा जमीन दिनकर विहार विकासनगर में दिखाई। जिसमें 15 अप्रैल 2019 को एक अनुबंध पत्र तैयार किया गया।

जिसमें 84 लाख रुपये में सौदा तय हुआ। जिसकी ऐवज में दीपक डंगवाल को पांच लाख रुपये अग्रिम धनराशि के तौर पर दिए। उसके बाद पैंतीस लाख रुपये दिए गये। नियत समय पर रजिस्ट्री करने की बात अनुबंध पत्र में हुई। लेकिन निर्धारित समय पर पिता पुत्र ने रजिस्ट्री नहीं की और लगातार टाइम मांगते रहे। इस बीच कोरोना महामारी के चलते सब रजिस्टार कार्यालय बंद रहा। जिससे रजिस्ट्री नहीं हो पायी और पिता पुत्र बहाना बनाते रहे।

आरोप है कि सबरजिस्ट्रार कार्यालय खुलने के बाद भी जब रजिस्ट्री करने को पिता पुत्र तैयार नहीं हुए तब उसने जमीन के बारे में जानकारी पता की। पता चला कि दिनकर विहार में पिता-पुत्र के नाम पर कोई जमीन है ही नहीं। जिस जमीन को दिखाया गया वह किसी और की है। अब आरोपी न तो चालीस लाख लौटा रहे हैं और न ही जमीन दे रहे हैं। एसएसआई मनोज नैनवाल ने बताया कि इस मामले में धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेज तैयार करने सहित विभिन्न धाराओं में पिता पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच एसआई जयवीर सिंह को सौंपी गयी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें