ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडविधायक ने ऐसा क्यों कहा ? चारधाम यात्रियों की आयु सीमा तय हो, पढ़िए

विधायक ने ऐसा क्यों कहा ? चारधाम यात्रियों की आयु सीमा तय हो, पढ़िए

केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने चारधाम यात्रा में यात्रियों के लिए आयु सीमा तय करने की पैरवी की है। विधायक ने कहा कि यात्रा में तीन साल के बच्चे से 90 साल के बुजुर्ग तक हर आयु वर्ग का व्यक्ति आ रहा है।...

विधायक ने ऐसा क्यों कहा ? चारधाम यात्रियों की आयु सीमा तय हो, पढ़िए
लाइव हिन्दुस्तान टीम, देहरादूनTue, 25 Jun 2019 04:02 PM
ऐप पर पढ़ें

केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने चारधाम यात्रा में यात्रियों के लिए आयु सीमा तय करने की पैरवी की है। विधायक ने कहा कि यात्रा में तीन साल के बच्चे से 90 साल के बुजुर्ग तक हर आयु वर्ग का व्यक्ति आ रहा है। पिछले दिनों केदारनाथ यात्रा के दौरान एक बच्चा बिछुड़ भी गया था। कमजोर श्रद्धालुओं की बीमारियों से मौत की खबरें भी आ रही हैं। सरकार को चाहिए कि आयु का एक मानक बनाएं। उम्रदराज लोगों का ऋषिकेश अथवा धाम के पैदल मार्ग से पहले मेडिकल चेकअप कराया जाए। उधर, कांग्रेस के मुख्य कार्यक्रम समन्वयक राजेंद्र शाह ने मुख्यमंत्री को पत्र भेज यात्रा मार्ग की अव्यवस्थाओं को ठीक करने की मांग की। शाह ने कहा कि यातायात व्यवस्था ठीक करने के साथ ही श्रीनगर, रुद्रप्रयाग, गुप्तकाशी, गौरीकुंड व आसपास के क्षेत्रों में यात्रियों के ठहरने के लिए पड़ाव बनाए जाएं। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें