ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडआफत की बारिश:भारी बरसात के बाद हुए भूस्खलन से केदारनाथ हाईवे सहित कई सड़कें बंद

आफत की बारिश:भारी बरसात के बाद हुए भूस्खलन से केदारनाथ हाईवे सहित कई सड़कें बंद

रुद्रप्रयाग में भटवाड़ीसैंण में पहाड़ी से भारी बोल्डर व मलबा गिरने से रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पांच घंटे बंद रहा। इस दौरान यातायात को तिलवाड़ा-जवाड़ी मोटर मार्ग पर डायवर्ट किया...

आफत की बारिश:भारी बरसात के बाद हुए भूस्खलन से केदारनाथ हाईवे सहित कई सड़कें बंद
हिन्दुस्तान टीम, देहरादूनSun, 12 Sep 2021 10:53 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

रुद्रप्रयाग में भटवाड़ीसैंण में पहाड़ी से भारी बोल्डर व मलबा गिरने से रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पांच घंटे बंद रहा। इस दौरान यातायात को तिलवाड़ा-जवाड़ी मोटर मार्ग पर डायवर्ट किया गया। लेकिन बरसात के चलते इस मार्ग की स्थिति भी दयनीय बनी हुई है। शनिवार सुबह 7.30 बजे भटवाड़ीसैंण में पहाड़ी से भारी बोल्डर व मलबा हाईवे पर गिर गया, जिससे यातायात बंद हो गया।

इस दौरान यहां रूक-रूककर पत्थर व मलबा गिरता रहा। करीब 10 बजे पहाड़ी से भूस्खलन थमने के बाद मलबे की सफाई कर दोपहर बाद 1 बजे यातायात को बहाल किया गया। ऑलवेदर रोड परियोजना के तहत हाईवे चौड़ीकरण के चलते यहां पर पहाड़ी का कटान किया गया है, जिस कारण यहां पर हल्की बारिश में भी भूस्खलन हो रहा है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें