Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Kedarnath by election voting may take place this month

केदारनाथ उपचुनाव को लेकर शुरू फिल्डिंग, इस महीने में हो सकती वोटिंग 

केदानाथ की विधायक शैलारानी रावत का गत नौ जुलाई को निधन हो चुका है, इसी के साथ विधानसभा सचिवालय यहां सीट रिक्त होने की सूचना भारत निर्वाचन आयोग को भेज चुका है। प्रत्याशी के नामों पर भी चर्चा है।

केदारनाथ उपचुनाव को लेकर शुरू फिल्डिंग, इस महीने में हो सकती वोटिंग 
Himanshu Kumar Lall देहरादून, हिन्दुस्तान, Sun, 4 Aug 2024 07:14 AM
हमें फॉलो करें

केदारनाथ विधानसभा का उपचुनाव अक्तूबर में हो सकता है। अक्तूबर माह में महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड राज्यों के लिए विधानसभा चुनाव होने हैं, संभावना जताई जा रही है कि इसी समय केदारनाथ उपचुनाव भी करा लिए जाएंगे।

केदानाथ की विधायक शैलारानी रावत का गत नौ जुलाई को निधन हो चुका है, इसी के साथ विधानसभा सचिवालय यहां सीट रिक्त होने की सूचना भारत निर्वाचन आयोग को भेज चुका है। हालांकि यहां नए चुनाव के लिए अभी जनवरी प्रथम सप्ताह तक का समय शेष है, लेकिन संभावना यही जताई जा रही है कि उपचुनाव अक्तूबर में ही करा लिए जाएं।

निर्वाचन आयोग के सूत्रों के मुताबिक सामान्य तौर पर निर्वाचन आयोग किसी राज्य के विधानसभा चुनावों के साथ ही अन्य राज्यों में रिक्त सीटों के लिए भी उपचुनाव सम्पन्न कराता है। अब चूंकि अक्तूबर में तीन राज्यों की नई विधानसभा के लिए चुनाव होने हैं, इस कारण केदारनाथ सहित अन्य राज्यों में उपलब्ध रिक्त सीटों के लिए उपचुनाव भी इसी के साथ हो सकते हैं। आयोग के स्तर पर भी तैयारियां पूरी हैं।
 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें