चार धाम यात्रा-2023 से पहले केदारनाथ-बदरीनाथ में बर्फबारी का दौर जारी, VIDEO में देखें धामों के आसपास खूबसूरत नजारा
चार धाम यात्रा-2023 शुरू होने से पहले उत्तराखंड में खराब मौसम मुसीबत बना हुआ है। लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी की वजह से आम लोगों की दुश्वारियां बढ़ गईं हैं। केदारनाथ-बदरीनाथ में बर्फबारी हो रही।

Char Dham Yatra 2023: चार धाम यात्रा-2023 शुरू होने से पहले उत्तराखंड में खराब मौसम मुसीबत बना हुआ है। लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी की वजह से आम लोगों की दुश्वारियां बढ़ गईं हैं। चार धाम यात्रा से पहले तैयारियों में जुटी प्रशासन की टीमों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
ऐसे में अब यूपी, दिल्ली, एमपी सहित देश-विदेश से उत्तराखंड आने वाले तीर्थ यात्रियों का सलाह दी जाती है कि यात्रा पर जाने से पहले वे मौसम अपडेट जरूर लें। पुलिस-प्रशासन की टीमों द्वारा भी यात्रा रूट पर तीर्थ यात्रियों को मौसम के बारे में अपडेट दिया जाएगा। यही नहीं, यात्रा रूट पर भू-स्खलन आदि की वजह से बंद रास्तों के बारे में भी तीर्थ यात्रियों को जानकारी मुहैया कराई जाएगी।
केदारनाथ धाम में पिछले दो दिनों से बर्फबारी हो रही है। धाम के आसपास पूरा इलाका बर्फ की सफेद चादर से ढक गया है। जबकि, बदरीनाथ धाम में भी शुक्रवार से भी बर्फबारी का दौर जारी है। बद्रीनाथ में शनिवार को भी बर्फबारी जारी रही। यहां शुक्रवार दोपहर से बर्फबारी हो रही है।
जिसके चलते बद्रीनाथ धाम में लगभग 6 इंच बर्फ जम चुकी है। बर्फबारी के बाद धाम और आसपास के इलाकों में फिर से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। आपको बता दें कि केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को खोले जाएंगे जबकि, बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे।
मार्च में ठंड का तीन साल का रिकॉर्ड टूटा
उत्तराखंड के देहरादून, मसूरी, नैनीताल, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, सहित विभिन्न शहरों में बारिश-बर्फबारी का दौर जारी है। देहरादून में करीब 20 घंटे में बारिश से मौसम जनवरी जैसा हो गया। लोगों को गर्म कपड़े पहनने पड़े। 24 घंटे के भीतर 30 एमएम से ज्यादा बारिश हुई। इससे 24 घंटे में पारा 13.9 डग्रिी लुढ़क गया। दून में मार्च में ठंड का तीन साल का रिकॉर्ड टूटा है। बारिश के बाद मौसम में ठंड दोबारा लौट आई है।
बारिश को लेकर उत्तराखंड में येलो अलर्ट
उत्तराखंड में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड में चार अप्रैल तक बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक 3000 मीटर ऊंचाई से ऊपर बर्फबारी भी हो सकती है। एक अप्रैल को बारिश के बाद दो अप्रैल को पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश होगी। तीन और चार अप्रैल को अच्छी बारिश की संभावना है।

मसूरी में बारिश से ठंड बढ़ी, पर्यटक होटलों में कैद रहे
मसूरी में शुक्रवार को सुबह से शाम लगातार बारिश होने से जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित रहा। सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को उठानी पड़ी। बारिश होने के कारण पर्यटक भी होटलों में कैद रहे। माल रोड सहित पर्यटन स्थलों पर सन्नाटा पसरा रहा। बारिश के चलते माल रोड भी पानी से भर गई।
इससे आने-जाने वालों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। बारिश के चलते माल रोड पर हो रहा सुधारीकरण का कार्य भी ठप हो गया। तापमान में आई भारी गिरावट के चलते ठंड का प्रकोप बढ़ गया। लोग गर्म कपड़ों में नजर आए। धनोल्टी में भी बारिश से जनजीवन प्रभावित रहा।
स्थानीय दुकानदार देवेंदर बेलवाल ने बताया कि धनोल्टी में देर रात से बारिश का सिलसिला जारी है। जिससे जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया। उन्होंने बताया कि बारिश फसलों के लिए काफी लाभदायक मानी जा रही है। बताया कि यहां पर सर्द हवाएं चल रही हैं, जिससे ठंड का प्रकोप बढ़ गया है।
बदरीनाथ-केदारनाथ सहित चारों धामों के कपाट इस दिन खुलेंगे
बदरीनाथ-केदारनाथ के बाद नवरात्रि के मौके पर गंगोत्री, और यमुनोत्री धामों के कपाट खुलने की तारीख का ऐलान हो गया है। तीर्थ यात्रियों के लिए दोनों धामों के कपाट आगामी 22 अप्रैल 2023 को खुलेंगें। चैत्र प्रतिपदा एवं नवरात्र के शुभ अवसर पर विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट खुलने का शुभ मुहूर्त निकाला गया था।

बदरीनाथ और केदरानाथ धामों के कपाट खुलने की घोषणा पहले ही हो चुकी है। बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को तीर्थ यात्रियों के लिए खोले जाएंगे। जबकि, केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को खुलेंगे। धामों के कपाट खोलने से पहले प्रशासन की ओर तैयारियां पूरी जोर से की जा रही है।
व्हाट्सअप सहित इन विकल्पों से कराएं पंजीकरण
यात्रियों को आधार कार्ड के साथ यात्रा करनी होगी। पंजीकरण में भी आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा। यात्री वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर पंजीकरण करा सकेंगे। व्हाट्सअप नंबर 8394833833 पर पंजीकरण का विकल्प रहेगा। टोल फ्री नंबर 01351364 के साथ मोबाइल एप touristcareuttarakhand को डाउनलोड कर भी पंजीकरण किया जा सकेगा।
गाड़ियों के लिए यहां करें पंजीकरण
बाहर से आने वाले वाहनों के लिए greencard.uk.gov.in पर पंजीकरण की व्यवस्था की गई है। इस वेबसाइट पर पंजीकरण ग्रीन कार्ड बनाए जा सकते हैं। ग्रीन कार्ड चारधाम यात्रा पर जाने वाले सभी कमर्शियल वाहनों का बनता है। इसमें वाहन और ड्राइवर के ड्राइविंग लाइसेंस की जानकारी होती है, इसके बाद सभी कागजात साथ में रखने की जरूरत नहीं होगी।