ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडउत्तराखंडः करन महारा होंगे नए पीसीसी चीफ, सीएम पुष्कर सिंह धामी को हराने वाले कापड़ी को भी इनाम

उत्तराखंडः करन महारा होंगे नए पीसीसी चीफ, सीएम पुष्कर सिंह धामी को हराने वाले कापड़ी को भी इनाम

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी को हराने वाले भुवन चंद्र कापड़ी को कांग्रेस हाई कमान ने सदन में विपक्ष उपनेता बनाया है। जबकि करन महारा नए पीसीसी चीफ होंगे। यशपाल आर्य सदन में नेता प्रतिपक्ष होंगे।

उत्तराखंडः करन महारा होंगे नए पीसीसी चीफ, सीएम पुष्कर सिंह धामी को हराने वाले कापड़ी को भी इनाम
लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSun, 10 Apr 2022 08:11 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में शर्मनाक हार के बावजूद कांग्रेस विधायक भुवन चंद्र कापड़ी ने पार्टी हाई कमान का दिल जीत लिया था। उन्होंने सीएम पुष्कर सिंह धामी को खटीमा विधानसभा सीट से शिकस्त दी थी। पार्टी हाई कमान ने सदन में विपक्ष उपनेता का पद दिया है। वहीं, सदन में उपनेता रह चुके करन महारा को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। जबकि भाजपा से कांग्रेस में एंट्री लेने वाले यशपाल आर्य नेता प्रतिपक्ष होंगे।

दरअसल, उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में मिली अप्रत्याशित हार के बाद पीसीसी चीफ गणेश गोदियाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। पार्टी हाई कमान ने रविवार को जारी आदेश में करन महारा को उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं, चुनाव से ऐन पहले कांग्रेस में एंट्री लेने वाले यशपाल आर्य को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है। 

धामी को धूल चटाने वाले कापड़ी को इनाम
कांग्रेस हाई कमान ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को उन्हीं के क्षेत्र खटीमा में धूल चटाने वाले भुवन चंद्र कापड़ी को इनाम दिया है। कापड़ी को सदन में विपक्ष उपनेता की जिम्मेदारी मिली है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें