तेखला पुल के पास भागीरथी नदी में सैन्य अभ्यास के दौरान आईटीबीपी के एक एएसआई डूब गए। अभ्यास कर रहे अन्य जवानों ने उन्हें तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां डाक्टरों से उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल से प्राप्त जानकारी के अनुसार आईटीबीपी के एएसआई जीडी मोहन सिंह (52) पुत्र स्व. विजय सिंह, ग्राम तोमिक, थाना-मुनस्यारी, जिला पिथौरागढ़ सीआईजीडब्लू स्कूल महिडांडा में तैनात थे। सोमवार को वे सैन्य अभ्यास के लिए अपनी यूनिट के साथ तेखला में नदी में गए हुए थे। वहां उन्हें तेज बहाव वाली नदी को पार करने का अभ्यास कराया जा रहा था। एएसआई जीडी मोहन सुरक्षा रस्सी बांधकर नदी में उतरे। इसी दौरान उनकी कमर में बंधी रस्सी का कुंडा टूट गया और और वे नदी के तेज बहाव में बह गए। यह देख अन्य जवानों ने किसी तरह उनको नदी से निकाला और तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने मोहन सिंह को मृत घोषित कर दिया।
28 सितंबर से चल रहा प्रशिक्षण
सीआईजे डब्ल्यू स्कूल आईटीबीपी महिडांडा में 28 से 3 अक्तूबर तक चल रहे 34वें प्री इंडेक्शन कोर्स में प्रशिक्षण के दौरान यह हादसा हुआ। एएसआई जीडी मोहन सिंह तृतीय वाहिनी प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान सैलेदरिंग कम रिवर क्रासिंग इवेन्ट के दौरान तेखला पुल के पास भगीरथी नदी के बहाव मे बह गए।