आपका नोट असली या नकली? हो जाएं सावधान; 1 गिरफ्तार-तीन फरार
आरोपी के बाकि तीन साथी हत्थे नहीं चढ़े। पकड़े युवक के पास से संयुक्त अरब अमीरात की करेंसी दिरहम भी मिली है। उधर, सीओ ने बताया कि ये चारों युवक यूपी मुजफ्फरनगर के हैं। पकड़े युवक पर केस दर्ज किया है।
नैनीताल में नकली करेंसी बाजार में खपाने का मामला सामने आया है। माल रोड पर मंगलवार को एक दुकान से दो युवकों ने सामान खरीदा और दुकानदार को नकली नोट थमाकर चले गए। नोट नकली होने का पता चलने पर कुछ दुकानदारों ने पीछा कर एक युवक को नगर पालिका कार्यालय के पास से पकड़ लिया।
आरोपी के बाकि तीन साथी हत्थे नहीं चढ़े। पकड़े युवक के पास से संयुक्त अरब अमीरात की करेंसी दिरहम भी मिली है। उधर, सीओ ने बताया कि ये चारों युवक यूपी मुजफ्फरनगर के हैं। पकड़े युवक पर केस दर्ज किया गया है।
मल्लीताल बाजार में मंगलवार सुबह करीब 10 बजे शुभांजलि कलेक्शन नाम की दुकान में दो युवक सामान खरीदने पहुंचे। दुकानदार व्यापारी कन्हैया जायसवाल ने बताया कि दुकान में बैठे बेट से इन युवकों ने 370 रुपये के इन वीयर खरीदे और 500 का नोट दिया। शक होने पर बेटे ने नोट चेक कराया। नोट के नकली होने की पुष्टि होते ही व्यापारी चार युवकों में एक को पकड़ लिया।
बैंक में हुई नकली की पुष्टि
दुकान पर चलाए पांच सौ के नोट को कोतवाली पुलिस ने एक निजी बैंक में चेक कराया। बैंक में नोट नकली होने की पुष्टि हुई। बताया जा रहा है पकड़े युवक के पास से पांच सौ के चार नकली नोट व संयुक्त अरब अमीरात करेंसी के 200 दिरहम कीमत के 17 संदिग्ध नोट भी बरामद हुए हैं।