ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तराखंडIPS अर्चना त्यागी के घर की टंकी को भरना है...पानी भरने को दमकल की गाड़ी मंगवाई VIDE0

IPS अर्चना त्यागी के घर की टंकी को भरना है...पानी भरने को दमकल की गाड़ी मंगवाई VIDE0

घर में पाइप से पानी भरने का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि,लाइव हिन्दुस्तान वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

IPS अर्चना त्यागी के घर की टंकी को भरना है...पानी भरने को दमकल की गाड़ी मंगवाई VIDE0
Himanshu Kumar Lallदेहरादून, लाइव हिन्दुस्तानTue, 30 Jul 2024 04:05 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। देहरादून के ईसी रोड स्थित आईपीएस अर्चना त्यागी के घर में पानी की टंकी को भरने के लिए दमकल विभाग की गाड़ी को मंगवाया गया था।

घर में पाइप से पानी भरने का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि,लाइव हिन्दुस्तान वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। देहरादून के चीफ फायर सेफ्टी ऑफिसर बंस बहादुर यादव ने बताया कि करीब डेढ़ महीने पहले दमकल की गाड़ी को भेजा गया था। 

सोशल मीडिया पर अपलोडेड वीडियो में यह सुना जा सकता है कि पानी की टंकी भरने को दमकम विभाग की गाड़ी मंगवाई गई है। वीडियो में ही कोई शख्त से बोलता हुआ भी सुनाई दे रहा है कि यह सही इस्तेमाल हो रहा है घर की टंकियां भरवा रहे हैं और कहीं आग लग जाए तब’।

वीडियो के वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह की बातें भी कर रहे हैं। दमकम विभाग की गाड़ी से घर में पानी की टंकी भरने को लेकर लोग अपनी राय भी दे रहे हैं। बता दें कि IPS अर्चना महाराष्ट्र कैडर की DG रैंक की अधिकारी हैं। आईजी फायर सेफ्टी नीरू गर्ग ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं। 

पानी भरने नहीं, एलपीजी लीकेज को किया कंट्रोल 
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो जिसमें फायर ब्रिगेड के वाहन से एक घर पर पानी की टंकी भरे जाने की बात की जा रही है। उक्त वीडियो का सज्ञांन लेते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा  अग्निशमन अधिकारी देहरादून  से उक्त घटनाक्रम के सम्बंध में जानकारी ली गई तो अग्निशमन अधिकारी देहरादून  द्वारा अवगत कराया गया  कि दिनांक 15-06-2024 को ईसी रोड स्थित एक घर जिसमें 02 वृद्व व्यक्ति रहते थे।

घरेलु एलपीजी के लीकेज की सूचना फायर स्टेशन देहरादून को प्राप्त हुई थी। जिस पर फायर स्टेशन देहरादून से फायर टीम को दमकल के वाहन के साथ मौके पर भेजा गया था। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा घर के किचन के अन्दर कैबिन में रखे एलपीजी सिलेंडर पर पानी डालकर लीकेज को हल्का किया गया। 

तात्कालिक कार्यवाही करते हुए किसी बड़ी दुर्घटना होने से रोका गयाञ मौके पर सिलेण्डर को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर रखकर पानी से एलपीजी को हल्का कर स्थिति सामान्य की गई थी।