अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर स्नेह राणा के कोच नरेंद्र शाह अस्पताल से डिस्चार्ज होकर पहुंचेंगे जेल, क्रिकेटरों के साथ खेला था घिनौना खेल
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर स्नेह राणा के कोच और उत्तराखंड क्रिकेट संघ के पूर्व पदाधिकारी नरेंद्र शाह की मुश्किलें कम नहीं होने वाली है। पुलिस-प्रशासन ने उसके खिलाफ सख्ती का एक्शन प्लान बनाया है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर स्नेह राणा के कोच और उत्तराखंड क्रिकेट संघ के पूर्व पदाधिकारी नरेंद्र शाह की मुश्किलें कम नहीं होने वाली है। पुलिस-प्रशासन ने उसके खिलाफ सख्ती का एक्शन प्लान बनाया है। अस्पताल में इलाज करा रहे शाह के ठीक होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा, लेकिन अस्पताल से डिस्चार्ज होते ही गिरफ्तार हो सकते हैं।
क्रिकेट का प्रशिक्षण ले रही किशोरी के यौन उत्पीड़न के आरोपी उनके खिलाफ सोमवार देर रात नेहरू कॉलोनी थाने में पोक्सो, एससी-एसटी ऐक्ट समेत अन्य संबंधित धाराओं में केस दर्ज हुआ है। इसमें बुधवार से पुलिस पीड़ित लड़कियों के बयान दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू करेगी।
देहरादून में लिटिल मास्टर क्रिकेट क्लब के संचालक और क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के चमोली के जिला सचिव नरेंद्र शाह ने हाल में जहरीला पदार्थ खाने के बाद दून अस्पताल में उपचार चल रहा है। जहरीला पदार्थ खाने से पहले उनके कुछ ऑडियो वायरल हुए, जिसमें वह प्रशिक्षण लेने वाली एक किशोरी को पहले मदद का झांसा दे रहे हैं, इसके बाद यौन उत्पीड़न की बात कर रहे हैं।
इसे लेकर लड़की के पिता ने सोमवार देर शाम एसएसपी कैंप कार्यालय में तहरीर दी। जिसके आधार पर नरेंद्र शाह के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। तहरीर में आरोप है कि नरेंद्र शाह ने एसोसिएशन के दो अन्य पदाधिकारियों की भी शारीरिक इच्छाएं पूरा करने का दबाव बनाया।
उधर, मामले में दो अन्य शिकायतें भी हुईं। इसमें एक 18 वर्षीय लड़की ने शिकायत की। जिसने 2018 में वहां कोचिंग ली। उसने कोच पर 20 मार्च को फोन करने और अश्लील बातें करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि नरेंद्र शाह की पत्नी को इस बाबत पूरी जानकारी थी।
उन्होंने कोई कदम नहीं उठाया। इस शिकायत को भी जांच में शामिल कर लिया गया है। केस की जांच सीओ मसूरी अनिल जोशी के पास है। उन्होंने बताया कि मुकदमे शामिल दस्तावेज उन्होंने मंगलवार को लिए। बुधवार को वह पीड़ित किशोरी और उसके पिता के बयान दर्ज करेंगे।
क्रिकेट कोच की करतूतों पर फूटा गुस्सा
प्रशिक्षु क्रिकेट खिलाड़ी के साथ कोच के कथित अश्लील ऑडियो प्रकरण से उत्तराखंड खेल जगत में भूचाल आ गया है। इस मामले में कोच पर मुकदमा दर्ज होने के बाद चर्चाओं का बाजार और गर्म हो गया है। पीड़ित के पिता ने जो तहरीर पुलिस को दी है, उसमें कुछ बड़े के नाम भी शामिल हैं। क्रिकेट कोच की करतूतें जानकार लोगों ने आक्रोश है। सूत्रों की मानें तो इस मामले में अब कुछ बड़े नाम भी सामने आ सकते हैं।
अभिभावक चिंतित, सख्त कार्रवाई की मांग
नेम-फेम और करियर ये तीनों ही चीजें क्रिकेट से जुड़ी हुई हैं। ऐसे में अधितकर अभिभावक बच्चों को क्रिकेट के क्षेत्र में भेजना चाहते हैं। देहरादून में दो सौ से अधिक ऐसी एकेडमी हैं जहां खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अभिभावकों का कहना है कि सरकार और पुलिस ऐसी एकेडमियों की निगरानी करे।