ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडICSE-ISC Examination Result 2023: मदर्स डे पर छात्रों ने मम्मी-पापा को दिया नायाब तोहफा, 10-12वीं बोर्ड परीक्षाओं में टॉप

ICSE-ISC Examination Result 2023: मदर्स डे पर छात्रों ने मम्मी-पापा को दिया नायाब तोहफा, 10-12वीं बोर्ड परीक्षाओं में टॉप

उत्तराखंड में मेधावियों ने मदर्स-डे पर अपने परिवार को नायाब तोहफा दिया। आईसीएसई-ICSE (10वीं) और आईएससी-ISC (12वीं)  में छात्रों के शानदार प्रदर्शन पर स्कूल ही नहीं घरों में भी जश्न का माहौल रहा।

ICSE-ISC Examination Result 2023: मदर्स डे पर छात्रों ने मम्मी-पापा को दिया नायाब तोहफा, 10-12वीं बोर्ड परीक्षाओं में टॉप
Himanshu Kumar Lallदेहरादून, मुख्य संवाददाताMon, 15 May 2023 12:10 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तराखंड में मेधावियों ने मदर्स-डे पर अपने परिवार को नायाब तोहफा दिया। आईसीएसई-ICSE (10वीं) और आईएससी-ISC (12वीं)  में छात्रों के शानदार प्रदर्शन पर स्कूल ही नहीं घरों में भी जश्न का माहौल रहा। कई अभिभावकों ने तो स्कूल पहुंच बच्चों के साथ उनकी उपलब्धि को सेलीब्रेट किया। परीक्षा परिणाम में फिर बेटियों ने बाजी मारी है। 

काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई-CISCE) की उत्तराखंड स्टेट मेरिट लिस्ट पर नजर डालें तो बेटियों का दबदबा रहा। आईएससी 12वीं और आईसीएससी 10वीं  की टॉप-3 मेरिट लिस्ट में 17 मेधावी शामिल रहे। इसमें 12 छात्राएं शामिल थीं। 10वीं की मेरिट लिस्ट में आठ और 12वीं में चार छात्राओं ने जगह बनाई। 12वीं स्टेट मेरिट लिस्ट में टॉप-4 क्रम पर छात्राएं शामिल रहीं।

नतीजों में दून के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया। उत्तराखंड में 108 स्कूलों के 7,627 छात्रों ने 10वीं की परीक्षा दी थी। 12वीं में 81 स्कूलों के 5,445 छात्र शामिल हुए। 12वीं में 96.18% छात्र पास की। 10वीं में 98.75% छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण रहे। 10वीं में 99.09 प्रतिशत छात्राएं, जबकि 98.45 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। 12वीं में 97.57 छात्राएं और 94 प्रतिशत छात्र पास हुए। 

देहरादून की तीस्ता, नंदिनी 12वीं आदि 10वीं में स्टेट टॉपर
सीआईएससीई के आईसीएसई (10वीं) और आईएससी (12वीं)  में देहरादून के होनहार छाए रहे। स्टेट मेरिट लिस्ट (टॉप थ्री) में 17 छात्र-छात्राओं ने जगह बनाई। 12वीं में दून के वेल्हम गर्ल्स स्कूल की तीस्ता द्विवेदी व नंदिनी जालान(99%) जबकि 10वीं में ब्राइटलैंड्स स्कूल के आदि गुप्ता(99.6%)स्टेट टॉपर रहे। 

देहरादून के 11 छात्र-छात्राओं ने 10वीं की स्टेट टॉपर लिस्ट में जगह बनाई। उत्तराखंड में समरवैली स्कूल की माही उनियाल, यूनिसन वर्ल्ड स्कूल की श्रेया अग्रवाल, ब्राइटलैंड्स स्कूल के सारांश मित्तल (99.20%) दूसरे स्थान पर रहे। ब्राइटलैंड्स की दिविशा अग्रवाल, नव्या उपाध्याय और रिद्धिमा अग्रवाल, राजा राम मोहन राय एकेडमी की तनु पुंडीर।

सेंट जोजेफ्स एकेडमी के अर्णव पांडे, हैरिटेज स्कूल की अनुष्का राणा और होपटाउन स्कूल की अहाना पुरी ने 99 प्रतिशत अंकों के साथ राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त किया। कक्षा 12 में वेल्हम गर्ल्स की हिमांशी गुप्ता और ब्राइटलैंड्स के समृद्धि सेठी ने 98.75 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा तथा समरवैली के हर्षवर्धन सैनी और ब्राइटलैंड्स के वैभव बथ्र्वाल ने 98.5 अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें