पति की दहेज के लिए पत्नी के साथ दरिंदगी, 3 महिलाओं सहित 9 के खिलाफ केस
दहेज के लिए महिला से मारपीट कर घर से निकाल दिया। पुलिस ने तीन महिलाओं समेत नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। नगला चीना निवासी नीलम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका विवाह यूपी में हुआ था।

दहेज के लिए महिला से मारपीट कर घर से निकाल दिया। पुलिस ने तीन महिलाओं समेत नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। नगला चीना निवासी नीलम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका विवाह यूपी के मुजफ्फरनगर जनपद निवासी मोहन के साथ हुआ था। उसके पिता ने अपनी हैसियत से दान दहेज दिया था।
लाखों रुपये शादी पर खर्च किए थे। पीड़िता का कहना है कि दहेज से ससुराल पक्ष के लोग संतुष्ट नहीं थे। वह लगातार अतिरिक्त दहेज की मांग करते रहते थे। आरोप है कि और दहेज लाने की बात कहकर ससुराल वाले उसे प्रताड़ित कर मारपीट किया करते थे।
कुछ दिन पहले आरोपियों ने उस पर अतिरिक्त दहेज के रूप में मोटी रकम तथा कार आदि लाने की मांग की। असमर्थता जताने पर आरोपियों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने प्रार्थना पत्र को महिला हेल्पलाइन में भेज दिया था। महिला हेल्पलाइन में दोनों पक्षों में समझौता कराने का प्रयास किया गया लेकिन कोई नतीजा नहीं निकाला।
इंस्पेक्टर महेश जोशी ने बताया कि महिला के पति मोहन के अलावा उदय राम, विमला देवी, सोहन दास, सीमा, मोनिका, प्रमोद, सरिता तथा गुरुदास सभी निवासीगण ग्राम अलमासपुर अंबेडकर कॉलोनी थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
