ऐसे कैसे पढ़ेगी बेटी! मोहम्मद अमन के डर से नाबालिग छात्रा ने स्कूल जाना छोड़ा, क्या वजह?
आरोप लगाया कि 27 जुलाई को जब उसकी बेटी घर में अकेली थी तो युवक जबरन घर में घुस आया और छेड़छाड़ करने लगा। शोर सुनकर आसपास के लोग घर में पहुंच गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बाजपुर के दोराहा चौकी क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने रविवार को पुलिस को तहरीर देकर एक युवक पर उसकी नाबालिग पुत्री के साथ स्कूल से आते-जाते वक्त छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। डर की वजह से छात्रा ने स्कूल जाना बंद कर दिया है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रविवार को पुलिस को दी तहरीर में महिला ने बताया कि उसकी पुत्री कक्षा 12 की छात्रा है। वह स्कूल पढ़ने जाती है तो रास्ते में घेरकर बाजपुर गांव निवासी मोहम्मद अमन उसके साथ छेड़छाड़ करता है। तीन माह से यह सिलसिला चल रहा है।
अब बेटी इतना डर गई है कि वह स्कूल भी नहीं जा रही है। आरोप लगाया कि 27 जुलाई को जब उसकी बेटी घर में अकेली थी तो युवक जबरन घर में घुस आया और छेड़छाड़ करने लगा। शोर सुनकर आसपास के लोग घर में पहुंच गए।
लोगों ने उसकी नाबालिग पुत्री को बचाया। महिला ने पुलिस से आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं दोराहा चौकी इंचार्ज सुरेंद्र सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर पर मोहम्मद अमन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।