तबादले के बाद ज्वाइन करने को कितना मिलेगा वक्त? सामने आया बड़ा अपडेट
बिष्ट ने ‘हिन्दुस्तान’ को बताया कि तबादला ऐक्ट की व्यवस्था के अनुसार तबादला आदेश जारी होने के 10 दिन के भीतर नई तैनाती पर ज्वाइन करना अनिवार्य है। ऐसे में शिक्षकों को काफी राहत मिलेगी।
तबादले के बाद नई पोस्टिंग के स्कूल में कार्यभार ग्रहण करने के लिए शिक्षकों को बड़ी राहत मिली है। शिक्षक उनके स्थान पर आए प्रतिस्थानी के ज्वाइन करने के दस दिन के भीतर अपनी नई तैनाती पर ज्वाइन कर सकते हैं। रविवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट ने नई व्यवस्था लागू करने की पुष्टि की। पहले तबादला आदेश होने के दस दिन के भीतर ज्वाइन करने की बाध्यता थी।
बिष्ट ने ‘हिन्दुस्तान’ को बताया कि तबादला ऐक्ट की व्यवस्था के अनुसार तबादला आदेश जारी होने के 10 दिन के भीतर नई तैनाती पर ज्वाइन करना अनिवार्य है। लेकिन हाईकोर्ट के पूर्व में जारी एक आदेश की वजह से इसमें कुछ तकनीकि समस्या आ रही है।
हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार स्कूल में 70 फीसदी पद भरे होने पर ही शिक्षक को तबादला होने पर कार्यमुक्त किया जा सकता है। जिन शिक्षकों का तबादला देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और यूएसनगर में हुआ है, उन पर यह व्यवस्था लागू है। पर्वतीय जिलों में कई स्कूलों में पद रिक्त हैं। इससे तबादला होने के बावजूद शिक्षकों का लाभ नहीं मिल पा रहा।
बिष्ट ने बताया कि अब नई तैनाती पर ज्वाइन करने का समय बढ़ा दिया गया है। शिक्षक अपने प्रतिस्थानी स्थायी शिक्षक अथवा अथवा अतिथि शिक्षक की नियुक्ति होने के 10 दिन तक ज्वाइन कर सकेंगे। बिष्ट ने कहा कि जिन स्कूलों में स्थायी शिक्षक की तैनाती की वजह से अतिथि शिक्षकों को हटना पड़ रहा है, उन अतिथि शिक्षकों का निकटवर्ती स्कूलों मं समायेाजित किया जाएगा।
अतिथि शिक्षकों की भर्ती तैयारी भी शुरू बिष्ट
माध्यमिक शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट ने बताया कि अतिथि शिक्षकों के रिक्त करीब एक हजार पदों पर भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। राज्य में अतिथि शिक्षकों के 5200 पद मंजूर हैं। वर्तमान 4200 अतिथि शिक्षक एलटी और प्रवक्ता पदों पर कार्यरत हैं। एक हजार नई भर्तियों से शिक्षकों की कमी काफी हद तक दूर होगी। बिष्ट ने कहा कि सभी एडी और सीईओ को रिक्त पदों का ब्योरा जुटाने के निर्देश दे दिए गए हैं। निदेशालय स्तर पर कार्यवाही शुरू की जा चुकी है।
जिनका विरोध किया, उन्हीं से राहत की उम्मीद
शिक्षा विभाग के स्थायी शिक्षक शुरू से अतिथि शिक्षकों का विरोध करते आ रहे हैं। शिक्षकों के विरेाध के कारण ही तबादलों में भी अतिथि शिक्षकों की तैनाती वाले पदों को रिक्त की श्रेणी में शामिल किया गया था। माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक भट्ट ने कहा कि यह दुर्गम में शिक्षकों की कमी होने पर सरकार को अतिथि शिक्षकों की याद आ रही है। पर, अब अतिथि शिक्षक किसी छलावे में नहीं आने वाले। आगामी दो अगस्त से आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा।