ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडघर और गैर आवासीय मकानों के नक्शे पास कराने में देरी नहीं होगी आसान, सीएम धामी सरकार का होगा ऐक्शन  

घर और गैर आवासीय मकानों के नक्शे पास कराने में देरी नहीं होगी आसान, सीएम धामी सरकार का होगा ऐक्शन  

उत्तराखंड में नक्शा पास करने की समय सीमा तय करते हुए आवास विभाग की ओर से इस संदर्भ में दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। सोमवार को आवास विभाग ने सख्त दिशानिर्देश जारी किए हैं।

घर और गैर आवासीय मकानों के नक्शे पास कराने में देरी नहीं होगी आसान, सीएम धामी सरकार का होगा ऐक्शन  
Himanshu Kumar Lallदेहरादून, हिन्दुस्तानTue, 21 Nov 2023 01:56 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तराखंड में आवासीय और गैर आवासीय भवनों के नक्शे पास करने में देरी करन अब बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है। घर बनाने के लिए नक्शा पास कराने में देरी पर सख्त ऐक्शन होगा। सीएम पुष्कर सिंह धामी सरकार अनावश्यक देरी पर अब इंजीनियर के खिलाफ कार्रवाई करने जा रही है।

उत्तराखंड में नक्शा पास करने की समय सीमा तय करते हुए आवास विभाग की ओर से इस संदर्भ में दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। सोमवार को आवास विभाग से जारी दिशानिर्देश के अनुसार, सभी प्राधिकरणों को अब एकल आवासीय भवन के नक्शे पर सात दिन, जबकि गैर आवासीय नक्शे पर 15 दिन के भीतर अनापत्ति प्रस्तुत करनी होगी।

इसके साथ ही एक माह में आए कुल आवेदन में से 70 फीसदी पर निर्णय लेना होगा। यह भी कहा गया कि 70 फीसदी नक्शों में से 60 फीसदी नक्शों पर तय समय के भीतर अनापत्ति दिया जाना जरूरी होगा। यदि ऐसा नहीं होता तो जिम्मेदार इंजीनियरों के वेतन आहरण पर रोक लगाई जाएगी।

वित्त नियंत्रकों को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। विदित है कि पूर्व में सरकार ने लोगों को राहत देते हुए आवासीय और गैर आवासीय नक्शे पास करने के लिए समय सीमा तय की थी। सेवा का अधिकार अधिनियम के तहत भी इसे शामिल किया गया था।

लेकिन, समय सीमा को लेकर प्राधिकरणों की ओर से कुछ आपत्तियां दर्ज कराई गई थीं। इसके बाद अब अनापत्ति जारी करने की अवधि में कुछ बदलाव करते हुए देरी पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।  

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें