ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडक्वारंटाइन सेंटर में तैनात होमगार्ड की मौत, हायर सेंटर रेफर होने से पहले तोड़ा दम

क्वारंटाइन सेंटर में तैनात होमगार्ड की मौत, हायर सेंटर रेफर होने से पहले तोड़ा दम

कोतवाली पुलिस क्षेत्र के क्वारंटाइन सेंटर में तैनात होमगार्ड की ड्यूटी के दौरान तबीयत बिगड़ गई। देखते ही देखते वह बेहोश हो गए। साथ में ड्यूटी कर रहे अन्य सुरक्षाकर्मी उन्हें 108 एंबुलेंस से जिला...

क्वारंटाइन सेंटर में तैनात होमगार्ड की मौत, हायर सेंटर रेफर होने से पहले तोड़ा दम
हिन्दुस्तान टीम, बागेश्वर Wed, 03 Jun 2020 07:59 PM
ऐप पर पढ़ें

कोतवाली पुलिस क्षेत्र के क्वारंटाइन सेंटर में तैनात होमगार्ड की ड्यूटी के दौरान तबीयत बिगड़ गई। देखते ही देखते वह बेहोश हो गए। साथ में ड्यूटी कर रहे अन्य सुरक्षाकर्मी उन्हें 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाए।

हालत गंभीर होने पर डॉक्टर हायर सेंटर रेफर करने की कार्रवाई कर रहे थे। इसी बीच उन्होंने दम तोड़ दिया। जिला अस्पताल से मिले मेमो के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। शव कब्जे में लेकर उसे मोर्चरी में रख दिया। 

कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत गोगिनापानी के कल्याबगड़ तोक निवासी 47 वर्षीय महेश भट्ट पुत्र हीराबल्लभ भट्ट होमगार्ड में तैनात थे।

इन दिनों उनकी ड्यूटी पिंडारी मार्ग स्थित एक होटल में बने क्वारंटाइन सेंटर में लगी थी। बुधवार को वे ड्यूटी में तैनात थे। करीब दो बजे वे गश खाकर नीचे गिर गए।

साथ में तैनात अन्य सुरक्षाकर्मी उन्हें 108 आपात सेवा के माध्यम से जिला अस्पताल ले आए। यहां डॉ. अब्बास  ने उनका इलाज शुरू किया। मामला गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर करने का निर्णय लिया।

जब तक रेफर करने की कार्रवाई चल रही थी उनका निधन हो गया। सूचना के बाद परिजन भी जिला अस्पताल पहुंच गए। वृक्षमित्र किसन सिंह मलड़ा ने घटना की जानकारी एसडीएम और सीओ को दी।

एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी और सीओ महेश चंद्र जोशी जिला अस्पताल पहुंचे और पीड़ित रिवार को ढांढस बंधाया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमर्टाम के लिए उसे मोर्चरी  में रख दिया है। मौत का असली कारण पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा। 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें