ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडहेमकुंड साहिब के कपाट 11 अक्तूबर को होंगे बंद, डेढ़ लाख से अधिक यात्री कर चुके हैं दर्शन 

हेमकुंड साहिब के कपाट 11 अक्तूबर को होंगे बंद, डेढ़ लाख से अधिक यात्री कर चुके हैं दर्शन 

श्री हेमकुंड साहिब के कपाट के  बंद होने का ऐलान कर दिया गया है। श्री हेमकुंड साहिब के कपाट 11 अक्टूबर अपराह्न 1 बजे बंद किए जाएंगे। इसी के साथ 2023 की हेमकुंड साहिब यात्रा का समापन भी होगी।

हेमकुंड साहिब के कपाट 11 अक्तूबर को होंगे बंद, डेढ़ लाख से अधिक यात्री कर चुके हैं दर्शन 
Himanshu Kumar Lallचमोल, लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 Aug 2023 03:09 PM
ऐप पर पढ़ें

श्री हेमकुंड साहिब के कपाट के  बंद होने का ऐलान कर दिया गया है। श्री हेमकुंड साहिब के कपाट 11 अक्टूबर अपराह्न 1 बजे बंद किए जाएंगे। इसी के साथ 2023 की हेमकुंड साहिब यात्रा का समापन भी हो जायेगा। श्री  हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा प्रबंधक ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष  सरदार नरेन्द्रजीत सिंह बिन्द्रा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि ट्रस्टियों की बैठक में यह निर्णय  लिया गया ।

श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा प्रबंधक ट्रस्ट द्वारा कमेटी के अध्यक्ष नरेन्द्रजीत सिंह बिन्द्रा और गोविंद घाट गुरुद्वारा के मुख्य प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने हेमकुंड साहिब यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को कहा है कि हेमकुंड साहिब के कपाट बंद होने से पूर्व श्रद्धालु हेमकुंड साहिब की यात्रा पर पहुंचे । इस समय यहां चारों तरफ हजारों की संख्या में नैसर्गिक फूल खिले हैं। बताया कि अभी डेढ़ लाख से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें