Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Hello I am calling from police station cyber fraud with female doctor

हैलो! मैं पुलिस स्टेशन से बोल रहा हूं... और फिर महिला डॉक्टर से साइबर ठगी का खेल

कॉल में महिला डॉक्टर ने अपने बेटे की रोती हुई आवाज सुनी, जैसे कि उसे पीटा जा रहा हो। कॉलर ने महिला को डराया कि उनका फोन टैप किया गया है। किसी से संपर्क नहीं करें। इस तरह डॉक्टर घबरा गईं।

देहरादून, हिन्दुस्तान Wed, 31 July 2024 05:15 AM
share Share

मैं एसएचओ विजय साहू बोल रहा हूं। आपके बेटे को तीन अन्य युवकों संग गिरफ्तार किया गया है। तीनों ने मिलकर दस दिन पहले एक महिला से दुष्कर्म किया है। बचाना है तो तत्काल साढ़े 12 लाख रुपये दीजिए। इस तरह उसे छोड़ने का डर बनाकर साइबर ठगों ने महिला डॉक्टर से 12.40 लाख रुपये ठग लिए।

साइबर ठगी डालनवाला क्षेत्र निवासी महिला डॉक्टर के साथ हुई। वह मसूरी रोड निजी अस्पताल में नौकरी करती हैं। उन्हें बीते 25 जुलाई को एक अनजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को एसएचओ विजय साहू बताया।

दावा किया कि उनका बेटा और तीन अन्य लड़के दस दिन पहले बलात्कार के मामले में गिरफ्तार किए गए हैं। फोन करने वाले ने कहा कि वह यकीन करता है कि उनका बेटा निर्दोष है। पर उसे छोड़ने के लिए पैसे देने होंगे।

कॉल में महिला डॉक्टर ने अपने बेटे की रोती हुई आवाज सुनी, जैसे कि उसे पीटा जा रहा हो। कॉलर ने महिला को डराया कि उनका फोन टैप किया गया है। किसी से संपर्क नहीं करें। इस तरह डॉक्टर घबरा गईं। पहले उन्होंने अपने गूगल पे के जरिए आरोपी को दो ट्रांजेक्शन में 90 हजार रुपये भेजे।

इसके बाद महिला बैंक गई और आरोपी के बताए खाते में तीन अलग-अलग ट्रांजेक्शन में साढ़े 11 लाख रुपये ट्रांसफर करा दिए। इसके बाद महिला की बहू घर पहुंची। पुत्र वधू को घटना का पता लगा तो पति को फोन किया। वह विधौली स्थित जिस संस्थान में नौकरी करते हैं वहां सुरक्षित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें