Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Harsh of Uttarakhand was studying MBBS from Ukraine hanged himself after returning home

उत्तराखंड का हर्ष यूक्रेन से कर रहा था MBBS की पढ़ाई, घर लौटकर लगाई फांसी

युक्रेन से लौटे उत्तराखंड के हर्ष ने अपने घर में छत से झूलकर फांसी लगा ली। घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि हर्ष 13 अगस्त को वापस यूक्रेन जाने वाला था। वह वहां MBBS पढ़ रहा था।

Ratan Gupta हिन्दुस्तान, डोईवालाSun, 11 Aug 2024 10:06 AM
share Share

डोईवाला के प्रेमनगर में शुक्रवार की रात एमबीबीएस के छात्र ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि युवक एमबीबीएस का छात्र है और देश के बाहर रहकर डाक्टरी की पढ़ाई कर रहा था। परिजनों ने आत्महत्या की जानकारी पुलिस को दी तो मौके पर पुलिस बल पहुंचा और कमरे की तलाशी ली। शव के इर्द-गिर्द किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस लगातार पूछ-ताछ में जुटी हुई है कि आखिर आत्महत्या के पीछे की वजह क्या है। 


युवक की पहचान 22 साल के हर्ष के नाम से हुई है। परिजनों ने बताया कि हर्ष युक्रेन से डाक्टरी की पढ़ाई कर रहा था। वो इस समय एमबीबीएस के चौथे साल का छात्र था। वह अभी बीते महीने ही भारत आया था। परिजनों ने रोते-रोते बताया कि बेटा जुलाई की 11 तारीख को देश आया था और आने वाली 13 अगस्त को वापस यूक्रेन जाने वाला था, लेकिन इससे पहले ही उसके साथ इतना गंभीर हादसा हो गया। 

घरवालों ने शव को छत से लटकते देखा तो उनके पैरों तले जमीन निकल गई थी। घबराए परिजनों ने आनन-फानन में पुलिस को सूचित किया।  पुलिस युवक के घर पहुंची तो कमरे में उसका शव छत के एंगल से चादर के सहारे लटका मिला। पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। घरवालो का रो-रो कर बुरा हाल है।

कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया कि घटनास्थल की छानबीन में कोई सुसाइट नोट नहीं मिला है। परिजनों से भी बातचीत में खुदकुशी का पता नहीं चल पाया है। आत्महत्या की वजह जानने को जांच की जा रही है। पुलिस लगातार इस मामले पर अलग-अलग पहलुओं से जांच कर रहा है। जल्द ही इसके पीछे के कारणो का खुलासा होने की संभावना बनती नजर आ रही है। 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें