Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़haldwani violence mastermind son including 9 people property will confiscated court order

हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक और बेटों सहित 9 आरोपियों की जब्त होगी संपत्ति, कोर्ट का आदेश

हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक और बेटों सहित नौ आरोपियों की संपत्ति जब्त होगी। सिविल कोर्ट ने इसे लेकर आदेश दे दिया है। इससे पहले सभी नौ आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ था।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, हल्द्वानीThu, 15 Feb 2024 04:51 AM
share Share

सिविल कोर्ट ने आठ फरवरी को हल्द्वानी के वनभूलपुरा में हुई हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक और उसके बेटे समेत नौ उपद्रवियों की संपत्ति जब्त करने के आदेश जारी किए हैं। कोर्ट ने पुलिस को सभी आरोपियों के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 82, 83 के तहत कार्रवाई करने की इजाजत दे दी है। इससे पहले 13 फरवरी को सिविल कोर्ट ने सभी नौ आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। 

जिला पुलिस ने इसके लिए कार्रवाई भी शुरू कर दी है। इन सभी आरोपियों की संपत्ति के चिह्नीकरण का काम गुरुवार से शुरू किया जाएगा। इसके अलावा नैनीताल पुलिस ने उपद्रव के फरार आरोपियों की सूची तैयार कर बरेली और मुरादाबाद पुलिस जोन से साझा की है। यूपी के इन दोनों जोन की पुलिस से जिला पुलिस ने वनभूलपुरा उपद्रव के आरोपियों की गिरफ्तारी में मदद का अनुरोध भी किया है। 

बीती आठ फरवरी को हल्द्वानी के वनभूलपुरा क्षेत्र में हुई हिंसा के बाद पुलिस ने तीन अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए थे। इसमें 18 लोगों को नामजद किया गया था। इनमें से पुलिस अब तक सात लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक, उसका बड़ा बेटा अब्दुल मोईद और निवर्तमान पार्षद शकील अंसारी, वसीम उर्फ हप्पा, मौकिन सैफी, एजाज अहमद, तस्लीम, जियाउल रहमान, रईस उर्फ दत्तू फरार चल रहे हैं।

बुधवार को पुलिस ने सभी नौ आरोपियों से संबंधित रिपोर्ट कोर्ट में पेश की थी। कोर्ट ने पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर धारा 83 के तहत इन आरोपियों की संपत्ति कुर्क करने के आदेश दिए हैं। डीआईजी कुमाऊं रेंज डॉ.योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि जल्द ही सभी आरोपियों की संपत्ति के चिह्नीकरण का काम शुरू कर दिया जाएगा। रिपोर्ट तैयार होते ही संपत्ति कुर्क की कार्रवाई की जाएगी।

बरेली और मुरादाबाद पुलिस गिरफ्तारी में मदद करेगी 

वनभूलपुरा उपद्रव मामले में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस शुरू से टीमों को दूसरे राज्यों में दबिश के लिए भेज चुकी है। वहीं अब फरार आरोपियों के साथ-साथ हिंसा में शामिल अन्य उपद्रवियों को चिह्नित कर उनके नामों की सूची भी जिला पुलिस ने तैयार की है। सूत्रों के मुताबिक, इस सूची को यूपी के बरेली और मुरादाबाद पुलिस जोन के अधिकारियों से साझा किया गया है। साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए इन दोनों जोन की पुलिस से मदद मांगी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें