ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडकोरोना के बढ़ते केसों के बीच नहीं खुलेंगे 17 जनवरी को सरकारी-प्राइवेट स्कूल, ऑनलाइन पढ़ाई पर फोकस

कोरोना के बढ़ते केसों के बीच नहीं खुलेंगे 17 जनवरी को सरकारी-प्राइवेट स्कूल, ऑनलाइन पढ़ाई पर फोकस

कोविड 19 संक्रमण के मद्दनेजर सरकार ने स्कूलों को अभी नहीं खोलने का निर्णय किया है। शिक्षा सचिव आर.मीनाक्षीसुंदरम के अनुसार स्कूलों को अगले आदेशों तक बंद रखा जाएगा। इस अवधि में पूर्व की तरह ऑनलाइन...

कोरोना के बढ़ते केसों के बीच नहीं खुलेंगे 17 जनवरी को सरकारी-प्राइवेट स्कूल, ऑनलाइन पढ़ाई पर फोकस
विशेष संवाददाता, देहरादूनSun, 16 Jan 2022 06:48 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

कोविड 19 संक्रमण के मद्दनेजर सरकार ने स्कूलों को अभी नहीं खोलने का निर्णय किया है। शिक्षा सचिव आर.मीनाक्षीसुंदरम के अनुसार स्कूलों को अगले आदेशों तक बंद रखा जाएगा। इस अवधि में पूर्व की तरह ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की सात जनवरी को जारी एसओपी के अनुसार स्कूलों को 16 जनवरी तक बंद रखने का निर्णय किया गया था। कल से स्कूलों के खुलने को लेकर ऊहापोह बनी हुई थी। 

शिक्षा सचिव ने बताया कि स्कूलों को लेकर आज आपदा प्रबंधन सचिव से विस्तृत बात की गई थी। आपदा प्रबंधन विभाग कोविड 19 के लिए नई एसओपी तैयार कर रहा है। इस क्रम शिक्षा विभाग ने ऐहतियातन स्कूलों को अग्रिम आदेश तक बंद रखने का निर्णय किया है। एसओपी में तय वक्त तक स्कूल को बंद रखा जाएगा। शिक्षा सचिव ने बताया कि इस अवधि में पूर्व की तरह ऑनलाइन पढ़ाई कराई जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें