ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडतोहफा: 10 भाजपा नेताओं को सरकार ने दिए दायित्व, पढ़ें नाम

तोहफा: 10 भाजपा नेताओं को सरकार ने दिए दायित्व, पढ़ें नाम

त्रिवेंद्र रावत सरकार ने भाजपा के दस नेताओं को दायित्व देकर मकर सक्रांति पर तोहफा दिया है। सभी को राज्यमंत्री स्तर का दर्जा दिया गया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने मंगलवार को इन नेताओं को दायित्व...

तोहफा: 10 भाजपा नेताओं को सरकार ने दिए दायित्व, पढ़ें नाम
लाइव हिन्दुस्तान टीम, देहरादूनWed, 15 Jan 2020 06:04 PM
ऐप पर पढ़ें

त्रिवेंद्र रावत सरकार ने भाजपा के दस नेताओं को दायित्व देकर मकर सक्रांति पर तोहफा दिया है। सभी को राज्यमंत्री स्तर का दर्जा दिया गया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने मंगलवार को इन नेताओं को दायित्व देने की मंजूरी दे दी। अब गोपन विभाग से इसके आदेश होने बाकी हैं। उत्तराखंड में अब भाजपा के 60 से ज्यादा नेताओं को दायित्व मिल चुके हैं। माना जा रहा है कि दायित्वों की एक-दो सूचियां जल्द जारी हो सकती हैं।  प्रतापपुर खटीमा के राजवीर सिंह को उत्तराखंड राज्य बीज एवं जैविक उत्पाद प्रमाणीकरण संस्था में अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि दून के विश्वास डाबर की पूर्व की तैनाती को निरस्त कर उत्तराखंड आवास एवं विकास परिषद में अध्यक्ष बनाया है। तल्ली बमोरी, भोटिया पड़ाव (हल्द्वानी) निवासी प्रोफेसर बहादुर सिंह बिष्ट को राज्य उच्च शिक्षा उन्नयन समिति में उपाध्यक्ष बनाया है, जबकि श्रीनगर के अतर सिंह असवाल और चंबा के अतर सिंह तोमर को सिंचाई सलाहकार समिति में उपाध्यक्ष का जिम्मा दिया है। हरिद्वार के शोभाराम प्रजापति को माटी कला बोर्ड का उपाध्यक्ष बनाया गया।  मोथरोवाला (दून) के खेम पाल सिंह को पिछड़ा वर्ग कल्याण परिषद में उपाध्यक्ष, दूधली (डोईवाला) के करन बोहरा को उत्तराखंड वन पंचायत सलाहकार परिषद में उपाध्यक्ष और खेलड़ी हरिद्वार के सुशील चौहान को जैविक उत्पाद परिषद में उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें