Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़girl went to Maulvi for help then game blackmail started after rape

मौलवी के पास मदद को गई लड़की, फिर शुरू हुआ रेप के बाद ब्लैकमेल का खेल  

कोरोनाकाल में पढ़ाई और कॅरिअर को लेकर मानसिक अवसाद में आई युवती से एक युवक ने दुष्कर्म किया। आरोपी युवती को मौलवी के यहां लेकर गया। उसने जिन्न का साया होने डर बनाया। रेप कर ब्लैकमेल का आरोप।

Himanshu Kumar Lall देहरादून, कार्यालय संवाददाता, Mon, 21 Nov 2022 10:44 AM
share Share

कोरोनाकाल में पढ़ाई और कॅरिअर को लेकर मानसिक अवसाद में आई युवती से एक युवक ने दुष्कर्म किया। आरोपी युवती को मौलवी के यहां लेकर गया। उसने जिन्न का साया होने डर बनाया। इसके बाद फर्जी निकाहनामा बनाकर आरोपी ने युवती से दुष्कर्म किया। युवती की वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता के भाई से रकम ऐंठ ली।

वसंत विहार थानाध्यक्ष होशियार सिंह ने बताया कि कांवली इलाके की युवती ने तहरीर दी। कहा कि कोविडकाल में उसके पड़ोस के घर में फिरोज पुत्र फुरकान नवासी कैलाश विहार, सहारनपुर किराये पर रहता था। फिरोज ने उससे बातचीत कर दोस्ती की। लॉकडाउन में पीड़िता शिक्षा-कॅरियर को लेकर मानसिक अवसाद में आ गई।

फिरोज ने अपने एक परिचित मौलवी से पीड़िता को मिलवाया। आरोप है कि 27 अक्तूबर 2020 को मौलवी ने युवती को कुंवारी बताते हुए जिन्न का साया बताया। डराया कि शादी नहीं की तो उसे धीरे-धीरे जिन्न मार देगा। पीड़िता को डराकर उसका फिरोज के साथ दिखावे का निकाहनामा बनाया गया।

आरोप है कि फिरोज ने इसके लिए दो गवाह भी बनाए। इनका नाम विकास राजपूत और जुल्फिकार अली है। आरोप है कि 26 जनवरी 2021 को आरोपी ने पीड़िता को अपने कमरे में बुलाकर दुष्कर्म किया और इसकी वीडियो बना ली। वीडियो के आधार पर पीड़िता के भाई को ब्लैकमेल कर 2.70 लाख रुपये ऐंठ लिए।

आरोपी ने बीते अगस्त में निकाहनामा पीड़िता के पड़ोसी को भेज दिया। इसके बाद पीड़िता और उसका परिवार परेशान हो उठा। आरोप है कि उन्होंने निकाहनामा और अश्लील वीडियो नष्ट करने के नाम पर पांच लाख रुपये मांगे। तब पीड़िता ने एसएसपी कार्यालय में तहरीर दी। तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें