गंगोत्री नेशनल हाईवे में फिर हुआ दर्दनाक हादसा, दीवार ढहने से भागीरथी नदी में गिरे 2 लोग, एक की मौत-1 घायल
गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डुंडा की ओर पोखू देवता के समीप निर्माणाधीन सड़क की दीवार ढहने से बीआरओ के दो नेपाली मजदूर मलबे में दबकर भागीरथी नदी में गिर गए। एक की मौत हो गई है, जबकि एक घायल है।

गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डुंडा की ओर पोखू देवता के समीप निर्माणाधीन सड़क की दीवार ढहने से बीआरओ के दो नेपाली मजदूर मलबे में दबकर भागीरथी नदी में गिर गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ सहित 108 एंबुलेंस सेवा मौके पर पहुंची है।
घटनास्थल पर रेस्क्यू कार्य शुरू कर मजदूरों की तलाश की जा रही है। इसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक घायल हुआ है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि शाम को करीब सवा पांच बजे गंगोत्री हाईवे पर पोखू देवता के समीप बीआरओ के दो मजदूर सड़क की दीवार निर्माण के कार्य में जुटे थे।
इसी दौरान दीवार ढह गई और दीवार का काम कर रहे दो नेपाली मजदूर मलबा के साथ भागीरथी नदी में गिर गए। रेस्क्यू टीमें मौके पर है। खोज एवं बचाव का कार्य लगातार जारी है।
