ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडसावधान! आपके प्रोविडेंट फंड के खाते पर भी है ठगों की नजर, जानिए कैसे करते हैं ठगी 

सावधान! आपके प्रोविडेंट फंड के खाते पर भी है ठगों की नजर, जानिए कैसे करते हैं ठगी 

यदि आपका पीएफ कटता है तो सावधान हो जाएं। बैंक खातों की तरह ठगों की नजर पीएफ पर भी है। हरिद्वार में फर्जीवाड़ा कर पीएफ निकालने के दो मामले सामने आए हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सावधान! आपके प्रोविडेंट फंड के खाते पर भी है ठगों की नजर, जानिए कैसे करते हैं ठगी 
Himanshu Kumar Lallदेहरादून हरिद्वार, हिटी।Tue, 12 Jul 2022 10:27 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

यदि आपका पीएफ कटता है तो सावधान हो जाएं। बैंक खातों की तरह ठगों की नजर पीएफ पर भी है। हरिद्वार में फर्जीवाड़ा कर पीएफ निकालने के दो मामले सामने आए हैं। एक मामले में पथरी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है, जबकि दूसरे मामले की जांच सिडकुल पुलिस कर रही है।

आरोपी केवाईसी डाटा से छेड़छाड़ कर दूसरे का बैंक खाता लिंक करते हुए पीएफ खातों से कर्मचारियों की जमा पूंजी उड़ा रहे थे। 
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के प्रवर्तन अधिकारी शशांक सिंह ने पुलिस को शिकायत दी कि रुबीना पुत्री अनवर सिडकुल हरिद्वार की एक कंपनी में नौकरी करती हैं। उनके पीएफ खाते से 52 हजार रुपये गायब हो गए।

इसका पता तब चला, जब वे अपने पिता के नाम और जन्मतिथि में संशोधन करवाने ईपीएफओ कार्यालय देहरादून पहुंचीं। रुबीना की शिकायत पर प्रवर्तन अधिकारी ने जांच शुरू की। पता चला कि सादिक पुत्र मोहम्मद इमरान निवासी मुस्तफाबाद पदार्था ने केवाईसी डाटा से छेड़छाड़ कर उनके पीएफ खाते से 52 हजार रुपये निकाल लिए।

आरोप है कि रुबीना के साथ धोखाधड़ी के इरादे से सादिक ने पीएफ खाते से मिलते-जुलते नाम की रुबीना उर्फ रुबी पत्नी मुनेश कुमार निवासी कंकरखाता खानपुर हरिद्वार का बैंक खाता लिंक कर दिया। आधार एवं बैंक खाता लिंक करने के बाद सादिक ने रुबीना पुत्री अनवर की भविष्य निधि के 52 हजार रुपये का भुगतान रुबीना उर्फ रुबी पत्नी मुनेश कुमार के खाते में करा दिया।

मामला पकड़ में आने के बाद पुलिस ने सादिक पुत्र मोहम्मद इमरान और उसके साथियों के विरुद्ध आपराधिक षड्यंत्र रचने, फर्जी दस्तावेज बनाने, धोखाधड़ी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया। एसओ पथरी रविंद्र कुमार ने बताया कि इसकी जांच की जा रही है।

कॉमन सर्विस सेंटर चलाता है आरोपी
आरोपी सादिक पुत्र मोहम्मद इमरान कॉमन सर्विस सेंटर चलाता है। आरोप है कि सादिक ने पीएफ खाते में अपने परिचितों के बैंक खाते लिंक करके फर्जीवाड़ा किया। सादिक के पास यूको बैंक धनपुरा का बैंकिंग कॉरेस्पॉडेंट (बीसी) का लाइसेंस है। सीएससी होने से उसके लिए परिचितों के बैंक खाते खोलकर उनमें भविष्य निधि का पैसा निकालना आसान था। ईपीएफओ ने धनराशि यूको बैंक धनपुरा शाखा से रिकवर कर ली।

केवाईसी में छेड़छाड़ कर पीएफ के ढाई लाख हड़पे!
बहादराबाद। ईपीएफओ के प्रवर्तन अधिकारी ने सलेमपुर महदूद और मसूरी निवासी दो युवकों पर भारत सरकार के श्रम सुविधा पोर्टल पर छेड़छाड़ करके कर्मचारी का पीएफ हड़पने का आरोप लगाया है। पुलिस में दी शिकायत के अनुसार, केवाईसी के माध्यम से कर्मचारी के पीएफ खाते से करीब ढाई लाख रुपये का गबन किया गया। 

 

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े