ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडलिफ्ट देकर लगाया हजारों का चूना, कार सवार ठगों को तलाशने में जुटी पुलिस

लिफ्ट देकर लगाया हजारों का चूना, कार सवार ठगों को तलाशने में जुटी पुलिस

लिफ्ट देकर हरिद्वार के व्यक्ति को कार सवारों ने हजारों रुपये का चूना लगा दिया। आरोप है कि कार सवारों ने डाक विभाग से बताकर लिफाफे में पैसे और अंगूठी रखवाई थी। पुलिस ने कार सवार ठगों के खिलाफ केस दर्ज...

लिफ्ट देकर लगाया हजारों का चूना, कार सवार ठगों को तलाशने में जुटी पुलिस
लाइव हिन्दुस्तान टीम, रुड़कीMon, 05 Nov 2018 03:48 PM
ऐप पर पढ़ें

लिफ्ट देकर हरिद्वार के व्यक्ति को कार सवारों ने हजारों रुपये का चूना लगा दिया। आरोप है कि कार सवारों ने डाक विभाग से बताकर लिफाफे में पैसे और अंगूठी रखवाई थी। पुलिस ने कार सवार ठगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर सतीश चंद कौशिक निवासी शिवालिक नगर रानीपुर जिला हरिद्वार ने बताया कि तीन दिन पहले गाजियाबाद निवासी बेटे से मिलने गया था। अगले दिन बस में सवार होकर वह गाजियाबाद से शाम के वक्त रुड़की बस अड्डे पहुंचा। कार सवार ने बहादराबाद तक लिफ्ट देने की बात कही। झांसे में आकर वह कार में सवार हो गया। करीब पांच किलोमीटर का सफर तय करने पर कार सवार ने बताया कि वह डाक विभाग से है। यात्री के सामान की सुरक्षा का हवाला देकर सामान को लिफाफे में रखवा लिया। कार में सवार दो अन्य यात्रियों ने भी सामान को लिफाफे में रख दिया। कार सवार ने बहादराबाद आने पर वहां उतारकर लिफाफा थमा दिया। कार के जाने के बाद लिफाफा खोलकर देखा तो उसमें सिर्फ कागज भरे थे। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात कार सवार ठगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।  

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें