ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडसेटेलाइट फोन प्रकरण: खुफिया विभाग ने स्पेन के चार नागरिकों से की पूछताछ

सेटेलाइट फोन प्रकरण: खुफिया विभाग ने स्पेन के चार नागरिकों से की पूछताछ

गंगोत्री नेशनल पार्क के नंदनवन और कालिंदीखाल क्षेत्र में इनर लाइन के निकट थुरैया सेटेलाइट फोन का प्रयोग करने के मामले में खुफिया विभाग ने स्पेन के चार नागरिकों को पूछताछ की।  हालांकि पूछताछ में...

सेटेलाइट फोन प्रकरण: खुफिया विभाग ने स्पेन के चार नागरिकों से की पूछताछ
लाइव हिन्दुस्तान टीम, उत्तरकाशी Mon, 15 Oct 2018 04:04 PM
ऐप पर पढ़ें

गंगोत्री नेशनल पार्क के नंदनवन और कालिंदीखाल क्षेत्र में इनर लाइन के निकट थुरैया सेटेलाइट फोन का प्रयोग करने के मामले में खुफिया विभाग ने स्पेन के चार नागरिकों को पूछताछ की।  हालांकि पूछताछ में खुफिया विभाग और पुलिस को कोई खास सफलता प्राप्त नहीं हुई है। सूत्रों का दावा है कि इस बात के पुष्ट प्रमाण हैं कि सेटेलाइट फोन से स्पेन के एक नागरिक ने विदेश में बात की। जिस फोन पर विदेशी नागरिक ने सेटेलाइट से बात की है,उस फोन नंबर पर स्पेन नागरिक ने अपने मोबाइल फोन से गत शनिवार देर सांय करीब पांच मिनट 10 सेकिंड तक बात की है। सेटेलाइट फोन से गत 1 अक्तूबर को दोपहर के समय विदेश में बात करने का मामला प्रकाश में आया। जिस पर सेना की खुफिया एजेंसियां तथा स्थानीय सुरक्षा एजेंसियों ने इसकी पड़ताल की। शुक्रवार की शाम स्पेन के चार नागरिकों को हिरासत में लिया। इनमें तीन पुरुष और एक महिला पर्वतारोही शामिल हैं। शनिवार को भी पूछताछ जारी रही। रविवार को पुलिस और खुफिया विभाग की टीम चारों को पूछताछ के लिए थाना कोतवाली उत्तरकाशी ले आई। डीएम डा. आशीष चौहान व एसपी ददनपाल के साथ ही खुफिया विभाग की टीम ने बंद कमरे में स्पेन के चारों नागरिक जार्ज, एंथेनियों, जॉर्जी, इडोनी, जॉन इडॉड नागरिकों से पूछताछ की,लेकिन उन्होंने सेटेलाइट फोन का प्रयोग करने की बात स्वीकार नहीं की। इस दौरान डीएम डा. चौहान ने विदेशी दूतावास से बातचीत भी की। डीएम का कहना कि माहत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे है। विदेशी दूतावास से बातचीत करने के बाद प्रशासन सेटेलाइट फोने से बात करने के दोषी के खिलाफ कार्यवाही करेगा। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि सेटेलाइट फोन से बातचीत करने के पीछे इनर लाईन के बारे में महत्वपूर्ण सूचना विदेश में पंहुचाना रहा है। सूत्रों से यह भी पता चला है कि मामले में मुकदमा भी दर्ज किया जा सकता है।  
 

 
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें