ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडहरीश रावत के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने दी गिरफ्तारी, जानिए कारण

हरीश रावत के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने दी गिरफ्तारी, जानिए कारण

गैरसैंण में 35 राज्य आंदोलनकारियों की गिरफ्तारी के विरोध में गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने गिरफ्तारी दी। हालांकि गिरफ्तारी के बाद एसडीएम द्वारा सभी को छोड़...

हरीश रावत के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने दी गिरफ्तारी, जानिए कारण
लाइव हिन्दुस्तान टीम, ,गैरसैंण Sat, 13 Jul 2019 06:16 PM
ऐप पर पढ़ें

गैरसैंण में 35 राज्य आंदोलनकारियों की गिरफ्तारी के विरोध में गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने गिरफ्तारी दी। हालांकि गिरफ्तारी के बाद एसडीएम द्वारा सभी को छोड़ दिया गया। रामलीला मैदान से ढोल दमाऊं की थाप पर तहसील परिसर में गिरफ्तारी देने के दौरान सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हरीश रावत जिंदाबाद, कांग्रेस पाटी जिंदाबाद, तथा राज्य सरकार के विरोध में नारे लगाए।  गिरफ्तारी देने के लिए पूर्व सीएम हरीश रावत व पूर्व विस अध्यक्ष कुंजवाल, पूर्व डिप्टी स्पीकर डा. एपी मैखुरी शाम सवा पांच बजे  तक तहसील की सीढ़ियों में अपने समर्थकों के साथ धरना देते रहे। बाद में एडीएम देवा नंद शर्मा ने सभी को गिरफ्तार करने और फिर सभी के रिहा करने के आदेश दिये। इस दौरान बीसीसी अध्यक्ष केएस बिष्ट, विरेन्द्र मिंगवाल, नंदन बिष्ट, कमल रावत, सोवन सिंह, अरविंद नेगी, दान सिंह नेगी, सुशील रावत, देवी जोशी, पप्पू कांडपाल, महावीर बिष्ट, संत रावत, राकेश वर्मा, कुलदीप बिष्ट,सुरेन्द्र रहे। अधिवक्ता केएस बिष्ट ने बताया कि जेल में बंद सभी 35 आंदोलनकारियों की शुक्रवार को 30 -30 हजार रुपये के निजी मुचलके पर बेल हो गयी है।

 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें