ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडगवर्नर बनने पर भगत सिंह कोश्यारी ने भाजपा से इस्तीफा दिया

गवर्नर बनने पर भगत सिंह कोश्यारी ने भाजपा से इस्तीफा दिया

महाराष्ट्र का गवर्नर नियुक्त होने के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। कोश्यारी ने सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट को इस्तीफा...

गवर्नर बनने पर भगत सिंह कोश्यारी ने भाजपा से इस्तीफा दिया
लाइव हिन्दुस्तान टीम, देहरादूनTue, 03 Sep 2019 06:54 PM
ऐप पर पढ़ें

महाराष्ट्र का गवर्नर नियुक्त होने के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। कोश्यारी ने सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट को इस्तीफा सौंप दिया जो मंजूर हो गया।  इस्तीफे में कोश्यारी ने कहा, वह राज्यपाल का संवैधानिक दायित्व मिलने के चलते पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं। इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने कोश्यारी के आवास पर पहुंचकर उन्हें बधाई दी। इस मौके पर भाजपा के सह मीडिया प्रभारी बलजीत सोनी, नरेंद्र, मनीष कोश्यारी, दीप कोश्यारी के साथ पार्टी के कई नेता मौजूद थे। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें