वन विकास निगम लकड़ी नीलामी में लाखों का घपला, ऐसे हुआ लाखों का खेल
वन विकास निगम में लकड़ी की नीलामी में लाखों रुपये का घपला सामने आया है। बिलों में हेराफेरी कर घपले को अंजाम दिए जाने की पुष्टि के बाद चार अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई शुरू हुई।
वन विकास निगम में लकड़ी की नीलामी में लाखों रुपये का घपला सामने आया है। बिलों में हेराफेरी कर इस घपले को अंजाम दिए जाने की पुष्टि के बाद चार अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इनके खिलाफ विभागीय धन के गबन में एफआईआर भी कराई जा रही है। यह मामला वन विकास निगम में कुमाऊं के लालकुआं डिपो का है।
इस डिपो को लेकर कुछ समय पूर्व शिकायत मिली थी कि यहां से जितने की लकड़ी नीलाम की जा रही है, बिल उससे कम का बनाया जा रहा है। इस पर आरएम-कुमाऊं एवं प्रभारी जीएम महेश चंद्र आर्य ने मामले की जांच शुरू की। पता चला कि कुछ अफसर व कर्मचारी मिलकर नीलामी की रकम से कम के बिल बना रहे हैं।
कुछ बिलों में पांच लाख की नीलामी को तीन लाख रुपये दर्ज किया गया। इसके बाद कई और बिलों की जांच में भी हेराफेरी सामने आई। इसके बाद चार अफसर-कर्मचारियों के खिलाफ सोमवार को निलंबन की कार्रवाई शुरू कर दी गई। इनके खिलाफ पुलिस में भी मामला दर्ज करवाया जा रहा है। विभागीय सूत्रों के अनुसार, यह खेल अन्य जगह भी चल रहा है। अगर सभी जगह जांच हो तो बिलों में हेराफेरी का यह मामला करोड़ों तक पहुंच सकता है।
लालकुआं डिपो में लकड़ी की नीलामी के बिलों में हेराफेरी पकड़ में आई है। लकड़ी ज्यादा की बिकी, लेकिन बिल में रकम कम दिखाई गई। वन निगम का पैसा कुछ अफसर-कर्मचारियों ने डकार लिया। इस मामले में निलंबन और एफआईआर की कार्रवाई की जा रही है। बाकी जगहों पर भी जांच करवाई जाएगी। साथ ही, मुख्यालय को भी जानकारी दे दी गई है।
महेश चंद्र आर्य, आरएम एवं प्रभारी जीएम, कुमाऊं
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।