ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडजिम कॉर्बेट के पांच बाघ राजाजी नेशनल पार्क में बढ़ाएंगे कुनबा, पहली बार होगी शिफ्टिंग 

जिम कॉर्बेट के पांच बाघ राजाजी नेशनल पार्क में बढ़ाएंगे कुनबा, पहली बार होगी शिफ्टिंग 

कॉर्बेट नेशनल पार्क के पांच बाघ कुनबा बढ़ाने के लिए राजाजी नेशनल पार्क शिफ्ट किए जाएंगे। अक्टूबर में इन्हें राजाजी नेशनल पार्क में छोड़ने के लिए कॉर्बेट प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी...

जिम कॉर्बेट के पांच बाघ राजाजी नेशनल पार्क में बढ़ाएंगे कुनबा, पहली बार होगी शिफ्टिंग 
हिन्दुस्तान टीम, रामनगर। राजू वर्मा Fri, 28 Aug 2020 02:01 PM
ऐप पर पढ़ें

कॉर्बेट नेशनल पार्क के पांच बाघ कुनबा बढ़ाने के लिए राजाजी नेशनल पार्क शिफ्ट किए जाएंगे। अक्टूबर में इन्हें राजाजी नेशनल पार्क में छोड़ने के लिए कॉर्बेट प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। 

कॉर्बेट नेशनल पार्क में 250 से अधिक बाघ हैं, जबकि राजाजी नेशनल पार्क की दक्षिणी सीमा में 34 बाघ हैं। मगर दक्षिण सीमा में कोई बाघ नहीं है।

कॉर्बेट निदेशक राहुल ने बताया कि राजाजी नेशनल पार्क में पांच बाघ छोड़े जाने है। अक्टूबर में राजाजी नेशनल पार्क में बाघों को रेस्क्यू कर छोड़ा जाएगा। पार्क अधिकारियों के अनुसार कॉर्बेट में पांच बाघों को रेस्क्यू कर राजाजी पार्क में छोड़ा जाएगा। दो बाघिन, तीन बाघों को छोड़ा जाना है। रेस्क्यू अभियान करीब 15 दिनों तक चल सकता है।

उत्तराखंड में पहली बार बाघ होंगे शिफ्ट
कॉर्बेट में बाघों को पहली बार शिफ्ट किया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार उत्तराखंड में पहली बार बाघ एक जंगल से दूसरे जंगल में छोड़े जाएंगे। बताया कि कर्नाटक व अन्य जंगलों में यह प्रक्रिया पहले की गई है।

ढेला-झिरना से रेस्क्यू होंगे 
रामनगर। पार्क निदेशक राहुल ने बताया कि ढेला और झिरना से बाघों को रेस्क्यू किया जाएगा। बताया कि रेस्क्यू अभियान में 
करीब आधा दर्जन वन्यजीव डॉक्टर शामिल होंगे।

अक्तूबर में कॉर्बेट पार्क से राजाजी नेशनल पार्क में पांच बाघ छोड़े जाएंगे। इसकी तैयारी तेज कर दी है। 
राहुल निदेशक, कॉर्बेट पार्क   

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें