हरिद्वार की औद्योगिक क्षेत्र में केमिकल फैक्ट्री में लगी आग, राहत-बचाव कार्य शुरू
नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित पुराना औद्योगिक क्षेत्र में एक केमिकल की फैक्ट्री में भयंकर आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और धुएं की लपटें आसमान में दूर तक उठती देख लोगों में हड़कंप मचा।
उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ है। केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई है। फैक्ट्री में आग लगने के बाद हड़कंप मच गया। आग की सूचना मिलते ही राहत व बचाव का कार्य शुरू कर दिया गया है।
नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित पुराना औद्योगिक क्षेत्र में एक केमिकल की फैक्ट्री में भयंकर आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और धुएं की लपटें आसमान में दूर तक उठती देख लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पर दमकल विभाग की कई टीमें मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई है।
सीएफओ अभिनव त्यागी, एफएसओ शिशुपाल सिंह नेगी, नगर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा आदि अधिकारी मौके पर पहुंचे। आग लगने की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में लोगों भीड़ भी मौके पर पहुंच गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।