ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड शिकंजा : करोड़ों के छात्रवृत्ति घोटाले में 5 संस्थानों के खिलाफ मुकदमा

शिकंजा : करोड़ों के छात्रवृत्ति घोटाले में 5 संस्थानों के खिलाफ मुकदमा

एसआईटी ने हरिद्वार में पांच संस्थानों के खिलाफ छात्रवृत्ति घोटाले का मुकदमा दर्ज करा दिया है। एक मुकदमा हरिद्वार रानीपुर मोड़ स्थित उत्तरांचल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी और बाकी चार मुकदमे...

 शिकंजा : करोड़ों के छात्रवृत्ति घोटाले में 5 संस्थानों के खिलाफ मुकदमा
लाइव हिन्दुस्तान टीम, हरिद्वार Mon, 04 Nov 2019 02:09 PM
ऐप पर पढ़ें

एसआईटी ने हरिद्वार में पांच संस्थानों के खिलाफ छात्रवृत्ति घोटाले का मुकदमा दर्ज करा दिया है। एक मुकदमा हरिद्वार रानीपुर मोड़ स्थित उत्तरांचल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी और बाकी चार मुकदमे सहारनपुर (यूपी) एवं हरियाणा के संस्थानों के खिलाफ दर्ज किए गए हैं। आरोप है कि इन संस्थानों ने फर्जी तरीके से छात्रों के दाखिले दिखा कर समाज कल्याण विभाग से 1.84 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति ली। एसआईटी प्रभारी मंजूनाथ टीसी के अनुसार, गणपति ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन, वीपीओ बिलासपुर यमुनानगर हरियाणा को 71.83 लाख, ओम संतोष प्राइवेट आईटीआई रामपुर मनिहारान सहारनपुर को 50 लाख, स्टेलियन कॉलेज फॉर इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी सहारनपुर को 27.66 लाख रुपये, कमलेश प्री मेडिकल एवं आईटीआई छुटमलपुर सहारनपुर को 19.98 लाख रुपये और उत्तरांचल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी विवेक विहार रानीपुर मोड़ हरिद्वार को 15.41 लाख रुपये  की एससी-एसटी दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति जारी की गई थी। मगर, आरोप है कि छात्रों का फर्जी दाखिला दिखा संस्थानों ने करोड़ों रुपये की छात्रवृत्ति हड़प ली। पांच साल में इन संस्थानों को करीब 1.84 करोड़ रुपये दिए गए।


बयान के बाद केस दर्ज 
एसआईटी प्रभारी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि छात्रों के बयान के बाद ही मुकदमे दर्ज किए गए हैं। उत्तरांचल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, विवेक विहार रानीपुर मोड़ हरिद्वार के खिलाफ ज्वालापुर और बाकी मुकदमे सिडकुल थाने में दर्ज किए गए हैं।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें