बजट 2023 में इनकम टैक्स पर ऐलान, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महिलाओं का भी किया सम्मान
Budget 2023: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज देश का बजट पांचवी बार पेश किया है। आमजन के लिए इनकम टैक्स (Income Tax) पर ऐलान किया है, तो महिलाओं का भी सम्मान किया है। बचत की बात कही है।

इस खबर को सुनें
Budget 2023: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज देश का बजट पांचवी बार पेश किया है। आमजन के लिए इनकम टैक्स (Income Tax) पर ऐलान किया है, तो महिलाओं का भी सम्मान किया है। बजट में 7 लाख रुपये तक की आमदनी वाले लोगो को राहत दी है। ऐलान किया है कि अब इन लोगों को कोई टैक्स नहीं देना होगा। इनकम टैक्स स्लैब की संख्या भी घटाकर 5 कर दी गई है। वित्त मंत्री ने महिला बचत सम्मान योजना लॉन्च की है। योजना के तहत महिलाएं बचत के लिए प्रोत्साहित होंगी, और 7.5 फीसदी का सालाना ब्याज मिलेगा।
प्रीति टुटेजा, गृहिणी का कहना था कि बजट में आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को रोजगार से जोडने के लिए नई योजनाओं का प्रावधान किया जाना चाहिए। महिलाओं को मुफ्त चिकित्सा और शिक्षा को बढ़ावा के दिशा में ठोस योजना को लागू किया जाना जरूरी है। आयकर के नियमों को अधिक से अधिक सरल बनाने पर जोर दिया जाना चाहिए।
आंचल सूरी, गृहिणी का कहना है कि रसोई घर के बढ़ते बजट पर लगाम लगेगी ऐसी इस बजट से उम्मीद हैं। दाम नियंत्रण में रहें, इसलिए सरकार को आम बजट में इसका ध्यान रखना चाहिए। महंगाई बढ़ रही है। रसोई घर में उपयोग होने वाली वस्तुओं के दामों में कमी होनी चाहिए।
युवा अविनाश कहते हैं कि नौकरी के लिए युवाओं को भटकना न पड़े, इसके लिए बजट में प्रावधान जरूरी हैं। बजट में अगर रोजगार बढ़ाने की कोशिश होगी तो इससे बेरोजगार युवाओं को सबसे अधिक लाभ होगा। उम्मीद है कि सरकार रोजगार पर फोकस करेगी। कहा कि बेरोजगारी दूर करने के लिए सख्त कदम उठाने हाेंगे।
उत्तराखंड संस्कृत विवि, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष, अनूप बहुखंडी कहते हैं कि बजट में युवाओं को रोजगार से जोड़ने का ठोस प्रयास किया जाना चाहिए। साथ ही रोजगार के लिए युवाओं को आसान तरीके से ऋण उपलब्ध कराने के लिए सकारात्मक निर्णय लिया जाना चाहिए। छोटे उद्योगों को टैक्स के दायरे से बाहर किया जाना चाहिए।