ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडFacebook मैसेज से पैसे मांगने वालों से रहें सावधान, जानिए कैसे करते हैं ठगी

Facebook मैसेज से पैसे मांगने वालों से रहें सावधान, जानिए कैसे करते हैं ठगी

साइबर अपराधियों ने ठगी का नया तरीका निकाला है। यह फेसबुक से मैसेज भेजकर मदद के नाम पर रुपये की मांग कर रहे हैं। साइबार थाने को लगातार ऐसी शिकायतें मिल रही हैं।  साइबर ठगी के नए-नए तरीकों ने...

Facebook मैसेज से पैसे मांगने वालों से रहें सावधान, जानिए कैसे करते हैं ठगी
लाइव हिन्दुस्तान टीम, देहरादूनThu, 20 Feb 2020 11:36 AM
ऐप पर पढ़ें

साइबर अपराधियों ने ठगी का नया तरीका निकाला है। यह फेसबुक से मैसेज भेजकर मदद के नाम पर रुपये की मांग कर रहे हैं। साइबार थाने को लगातार ऐसी शिकायतें मिल रही हैं।  साइबर ठगी के नए-नए तरीकों ने पुलिस और जांच एजेंसियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। अब साइबर अपराधी फेसबुक मैसेंजर के जरिये ठगी को अंजाम दे रहे हैं। साइबर अपराधी फेसबुक एकाउंट से प्रोफाइल फोटो और अन्य डिटेल चोरी कर फेक एकाउंट बना रहे हैं। इस एकाउंट के माध्यम से परिचित को मैसेंजर पर मैसेज भेजते हैं। मैसेज में बीमारी या दुर्घटना होने का हवाला देकर 10, 20, 30 हजार रुपये की मदद मांगते हैं और ऑनलाइन पैसे भेजने को कहते हैं। चूंकि मैसेज परिचित व्यक्ति के नाम से आते हैं, इसलिए लोग पैसे भेज देते हैं।  सूत्रों की मानें तो साइबर थाने में पिछले चार महीने में ऐसी लगभग 50 शिकायतें पहुंची हैं, लेकिन इसमें किसी भी मामले में मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। सीओ अंकुश मिश्रा ने बताया कि साइबर अपराधियों द्वारा फेक फेसबुक प्रोफाइल बनाकर परिचितों को मैसेज भेजकर रुपये की मांग की जा रही है। लोगों को जागरूक किया जा रहा है। लोग मुकदमा दर्ज करने से परहेज करते हैं। लोग फेक आईडी ब्लॉक करने की बात करते हैं, जिसे हम कर देते हैं। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें