ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड05 वाजिब वजह बताने पर परीक्षा में बैठ सकेंगे, पढ़िए

05 वाजिब वजह बताने पर परीक्षा में बैठ सकेंगे, पढ़िए

सीबीएसई के परीक्षा के लिए छात्रों की 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य  किए जाने के बाद स्कूलों एवं छात्रों में उपस्थिति को लेकर माहौल गर्माया हुआ है। 75 प्रतिशत उपस्थिति पूरी नहीं होने पर 10वीं एवं...

05 वाजिब वजह बताने पर परीक्षा में बैठ सकेंगे, पढ़िए
लाइव हिन्दुस्तान टीम, देहरादूनWed, 08 Jan 2020 03:40 PM
ऐप पर पढ़ें

सीबीएसई के परीक्षा के लिए छात्रों की 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य  किए जाने के बाद स्कूलों एवं छात्रों में उपस्थिति को लेकर माहौल गर्माया हुआ है। 75 प्रतिशत उपस्थिति पूरी नहीं होने पर 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाओं में छात्रों को नहीं बैठने दिया जाएगा। उधर, बीमारी समेत पांच अन्य वाजिब वजह बताने पर छात्र-छात्राओं को परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी। इन कारणों से संबंधित दस्तावेज स्कूल स्तर पर जमा करने होंगे। बाद में स्कूल बोर्ड को दस्तावेज उपलब्ध कराएंगे।  सीबीएसई के क्षेत्रीय अधिकारी रणबीर सिंह के मुताबिक बीमार होने, सीबीएसई की ओर से आयोजित खेलों में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने, मान्य फेडरेशनों की ओर से आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने समेत पांच कारणों में छूट दी जाएगी। बताया कि जिन छात्रों की उपस्थिति कम है, उन्हें उसका कारण बताना होगा। जांच के बाद यदि प्रस्तुत किये गये दस्तावेज सही पाये जाते है तो छात्रों को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति मिल जाएगी।  

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें