ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडलव मैरिज के बाद पत्नी अनुपमा गुलाटी के 72 टुकड़े करने वाले हत्यारे इंजीनियर पति राजेश को 11 साल बाद भी जमानत नहीं

लव मैरिज के बाद पत्नी अनुपमा गुलाटी के 72 टुकड़े करने वाले हत्यारे इंजीनियर पति राजेश को 11 साल बाद भी जमानत नहीं

हाईकोर्ट नैनीताल ने मंगलवार को देहरादून के चर्चित अनुपमा गुलाटी हत्याकांड के मामले में राजेश गुलाटी की तरफ से दायर अंतरिम जमानत प्रार्थरना पत्र सुनवाई की। जिसमें सरकार से दस दिन के भीतर अंतरिम...

लव मैरिज के बाद पत्नी अनुपमा गुलाटी के 72 टुकड़े करने वाले हत्यारे इंजीनियर पति राजेश को 11 साल बाद भी जमानत नहीं
हिन्दुस्तान टीम, देहरादूनTue, 22 Jun 2021 03:15 PM
ऐप पर पढ़ें

हाईकोर्ट नैनीताल ने मंगलवार को देहरादून के चर्चित अनुपमा गुलाटी हत्याकांड के मामले में राजेश गुलाटी की तरफ से दायर अंतरिम जमानत प्रार्थरना पत्र सुनवाई की। जिसमें सरकार से दस दिन के भीतर अंतरिम जमानत प्रार्थरना पत्र पर आपत्ति पेश करने को कहा है। सुनवाई मुख्य न्यायधीश न्यायमूर्ति आरएस चौहान व न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की खण्डपीठ में हुई। उक्त घटना में 17 अकटुबर 2010 को अनुपमा गुलाटी की निर्मम हत्या हुई थी। पति राजेश गुलाटी पर हत्या के आरोप लगे।  

शव को छुपाने के लिए शव के 72 टुकड़े कर डीप फ्रिज में डाल दिया गया था। 12 दिसम्बर 2010 को अनुपमा का भाई दिल्ली से देहरादून आया, जिसके बाद हत्या का खुलासा हुआ।  देहरादून कोर्ट में मामले की सुनवाई हुई। कोर्ट ने राजेश गुलाटी को 1 सितम्बर 2017 को आजीवन कारावास की सजा सुनवाई थी। राजेश गुलाटी पेशे से साफ्टवेयर इंजीनियर है। उसकी ओर से आज हाईकोर्ट में इलाज हेतु अंतरिम जमानत प्रार्थरना पत्र पेश किया गया।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें