ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडमालगाड़ी की चपेट में आकर हाथी की दर्दनाक मौत,वन विभाग में हड़कंप

मालगाड़ी की चपेट में आकर हाथी की दर्दनाक मौत,वन विभाग में हड़कंप

हरिद्वार-रायवाला के बीच रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी की चपेट में आकर एक हाथी की मौत हो गई। मालगाड़ी कई मीटर तक हाथी को अपने साथ घसीटते हुए आगे ले गई । हाथी की मौत की सूचना मिलने के बाद वन विभाग में हड़कंप...

मालगाड़ी की चपेट में आकर हाथी की दर्दनाक मौत,वन विभाग में हड़कंप
संवाददाता। हरिद्वारSat, 27 Nov 2021 10:07 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

हरिद्वार-रायवाला के बीच रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी की चपेट में आकर एक हाथी की मौत हो गई। मालगाड़ी कई मीटर तक हाथी को अपने साथ घसीटते हुए आगे ले गई । हाथी की मौत की सूचना मिलने के बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया ।आनन-फानन में आला अफसर मौके पर पहुंच गए ।

घटना देर रात 2:00 बजे के आसपास की बताई जा रही है। हरिद्वार से एक मालगाड़ी हररावाला के लिए चली थी । इधर मोतीचूर क्षेत्र में करीब 10-12 हाथियों का झुंड रेलवे ट्रैक के आसपास ही मंडरा रहा था। जैसे ही रेलगाड़ी मोतीचूर के आस पास पहुंची तो रेलवे ट्रैक पर मौजूद एक हाथी मालगाड़ी की चपेट में आ गया।

कई मीटर तक मालगाड़ी हाथी को अपने साथ ही घसीटते हुए ले गई है। मालगाड़ी के लोको पायलट ने इस संबंध  में सूचना रेलवे स्टेशन को दी, जिसके बाद वन विभाग एवं रेलवे के अफसर मौके पर पहुंच गए। देर रात तक हाथी के शव को उठाने का कार्य चल रहा था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें