ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडशिक्षा विभाग: एजुकेशन पोर्टल की हालत खस्ता

शिक्षा विभाग: एजुकेशन पोर्टल की हालत खस्ता

शिक्षा विभाग के एजुकेशन पोर्टल के हाल बुरे हैं। डेढ़ साल बाद भी पोर्टल में न तो शिक्षक-कर्मचारियों का पूरा ब्योरा है और छात्रों के प्रोफाइल भी आधे अधूरे हैं। इस पोर्टल की समीक्षा में डीजी-शिक्षा...

शिक्षा विभाग: एजुकेशन पोर्टल की हालत खस्ता
लाइव हिन्दुस्तान टीम, देहरादूनWed, 23 Jan 2019 05:43 PM
ऐप पर पढ़ें

शिक्षा विभाग के एजुकेशन पोर्टल के हाल बुरे हैं। डेढ़ साल बाद भी पोर्टल में न तो शिक्षक-कर्मचारियों का पूरा ब्योरा है और छात्रों के प्रोफाइल भी आधे अधूरे हैं। इस पोर्टल की समीक्षा में डीजी-शिक्षा ज्योति यादव ने ये गड़बड़ियां पकड़ीं। डीजी ने इस लापरवाही को विभाग के लिए निराशाजनक माना। उन्होंने इसे 30 जनवरी तक अपडेट करने के निर्देश दिए। ऐसा न होने पर कार्रवाई होगी।  ऑनलाइन होंगे तबादले: शैक्षिक सत्र 2019-20 में शिक्षक,कर्मचारियों के तबादले ऑनलाइन प्रक्रिया से ही होने हैं। इसमें एजुकेशन पोर्टल की भूमिका अहम होगी। इसमें दर्ज ई-प्रोफाइल से सुगम-दुर्गम नौकरी का वक्त निकालना आसान होगा। डीजी ने स्वीकृत पद और उन पर कार्यरत कर्मियों का ब्योरा बनाने को भी कहा। शिक्षा विभाग को हाईटेक बनाने को डेढ़ साल पहले एजुकेशन पोर्टल को एनआईसी की मदद से तैयार किया गया।  इसके लिए टीम भी है।


 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें