ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडपूर्वांचल की सियासत: चुनावी चंदे की सीढ़ियों से 2017 में कई उम्मीदवारों ने चखा सफलता का स्‍वाद

पूर्वांचल की सियासत: चुनावी चंदे की सीढ़ियों से 2017 में कई उम्मीदवारों ने चखा सफलता का स्‍वाद

पूर्वांचल की सियासत में चुनावी चंदे की सीढ़ियों से पिछले साल कई उम्मीदवारों ने सफलता का स्वाद चखा। जिन उम्‍मीदवारों को विधायकी मिली, वे चुनाव खर्च करने में थोड़े ‘कंजूस’ निकले। चुनाव...

पूर्वांचल की सियासत: चुनावी चंदे की सीढ़ियों से 2017 में कई उम्मीदवारों ने चखा सफलता का स्‍वाद
दृगराज मद्धेशिया ,नई दिल्‍ली गोरखपुर Mon, 10 Jan 2022 10:13 AM
ऐप पर पढ़ें

पूर्वांचल की सियासत में चुनावी चंदे की सीढ़ियों से पिछले साल कई उम्मीदवारों ने सफलता का स्वाद चखा। जिन उम्‍मीदवारों को विधायकी मिली, वे चुनाव खर्च करने में थोड़े ‘कंजूस’ निकले। चुनाव आयोग द्वारा तय सीमा से आधा भी खर्च नहीं किया। अगर गोरखपुर जिले की नौ सीटों पर चुने गए विधायकों और एडीआर पर उपलब्ध आठ सीटों के आंकड़े की बात करें तो 2017 के चुनाव में विजेता उम्मीदवारों ने कुल 1.04 करोड़ से अधिक रुपये चुनाव प्रचार पर खर्च किए। करीब 36 लाख रुपये चंदे या ऋण के रूप में मिले थे। आयोग ने इस बार खर्च की सीमा 28 लाख से बढ़ा 40 लाख कर दी है।

शोहरतगढ़

सिद्धार्थनगर जिले की शोहरतगढ़ सीट से पिछली बार अपना दल (सोनेलाल) के अमर सिंह विधायक बने। एडीआर पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक इन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान प्रचार आदि में केवल 3 लाख 6 हजार 617 रुपये खर्च किए। इसमें से 2.04 लाख चंदे से और 1.02 लाख रुपये अपनी जेब से लगाए। वहीं, पार्टी से इन्हें एक भी पैसा नहीं मिला। यानी आंकड़ों के मुताबिक इनकी भी सियासत चंदे से ही चमकी।

शहर

गोरखपुर शहर से विधायक डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल ने पिछले चुनाव में अपने चुनाव प्रचार पर कुल 12 लाख पांच हजार 966 रुपये खर्च किए। इसमें से 2 लाख 26 हजार 771 रुपये खुद के लगाए और 5 लाख तीन हजार पार्टी फंड के रूप में मिले। इन्हें 4 लाख 76 हजार 195 रुपये चंदे आदि के रूप में मिले।

खजनी

भाजपा के टिकट पर खजनी सीट से चुनाव लड़कर माननीय बने संत प्रसाद ने चुनाव आयोग को जो हलफनामा दिया है, उसमें उन्होंने चुनाव में कुल 10.55 लाख रुपये खर्च किए। इसमें से उन्हें पांच लाख पार्टी से और 1.55 लाख की रकम किसी व्यक्ति/ कंपनी/ फर्म/संघों/ व्यक्तियों के निकाय आदि से ऋण, उपहार या दान आदि के रूप में प्राप्त किया। इसके अलावा उन्होंने चार लाख रुपये अपने पास से खर्च किए।

पिपराइच

साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में पिपराइच विधायक महेंद्र प्रताप सिंह भाजपा प्रत्याशी थे और उन्हें पार्टी से चुनाव के लिए पांच लाख रुपये मिले थे। एडीआर के आंकड़ों के मुताबिक इन्हें कोई चंदा नहीं मिला। इन्होंने कुल 15 लाख 54 हजार 954 रुपये प्रचार में खर्च किए थे।

चिल्लूपार

एडीआर पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक पिछले विधानसभा चुनाव में चिल्लूपार के विधायक विनय शंकर तिवारी ने न तो कहीं से चंदा लिया और न ही पार्टी फंड से इन्हें कुछ मिला। इन्होंने चुनाव में कुल 4 लाख 44 हजार 50 रुपये खर्च किए, वह भी अपने पास से।

कैंपियरगंज

कैंपियरगंज से पिछली बार बीजेपी की टिकट पर विधानसभा पहुंचे फतेह बहादुर सिंह ने कुल 16 लाख 81 हजार, 70 रुपये खर्च किए। इसमें 5 लाख पार्टी से और 6 लाख उन्होंने अपने पास से खर्च किए। बाकी 5 लाख 81 हजार 70 रुपये उन्हें ऋण, उपहार या दान के रूप में मिले।

सहजनवा

सहजनवा से भाजपा के शीतल पांडे ने पिछले चुनाव में बाजी मारी थी। इन्होंने चुनाव में कुल 11 लाख 61 हजार 085 रुपये खर्च किए। इसमें पांच लाख रुपये पार्टी फंड से और 6 लाख 61 हजार 85 रुपये चंदा, उपहार, ऋण आदि के शामिल हैं। अपने पास से इन्होंने फूटी कौड़ी भी नहीं लगाई।

चौरीचौरा

चौरीचौरा सीट से 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी संगीता यादव ने जीत हासिल की। आंकड़ों के मुताबिक उन्होंने चुनाव प्रचार में कुल 16 लाख 10 हजार रुपये खर्च किए। इसमें से छह लाख दस हजार अपने पास से और पांच लाख रुपये पार्टी फंड से लिए। बाकी पांच लाख उन्होंने उपहार या दान आदि के रूप में प्राप्त किए।

गोरखपुर ग्रामीण की सीट भाजपा के विपिन सिंह के हाथ आई। एडीआर पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक विपिन सिंह ने विधानसभा चुनाव में दिल खोलकर खर्च किया। कुल 17 लाख, 30 हजार, 51 रुपये खर्च किए। आंकड़ों के मुताबिक इनमें से केवल 10,051 रुपये अपनी जेब से लगाए और 12.20 लाख रुपये इन्हें उपहार-दान या ऋण आदि के रूप में मिले। पार्टी फंड से भी इन्हें पांच लाख रुपये प्राप्त हुए।

2017 में जिले की सीटों पर चंदे और खर्च के आंकड़े

क्षेत्र चंदा/ऋण आदि की राशि कुल चुनाव खर्च

गोरखपुर अर्बन 4,76,195 12,05,966

गोरखपुर ग्रामीण 12,20,000 17,30,051

चौरीचौरा 500,000 16,10,000

चिल्लूपार 0 4,44,050

खजनी 1,55,000 10,55,000

पिपराइच 0 15,54,954

सहजनवा 6,61,085 11,61,085

बांसगांव उपलब्ध नहीं उपलब्ध नहीं

कैम्पियरगंज 5,81,070 16,81,070

कुल 35,93,350 1,04,42,176

(स्रोत : एडीआर)

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें