ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड06 दिन से दून महिला अस्पताल में स्ट्रेचर पर इलाज के लिए तड़प रही, परिजनों ने डॉक्टरों पर इलाज न देने का लगया आरोप

06 दिन से दून महिला अस्पताल में स्ट्रेचर पर इलाज के लिए तड़प रही, परिजनों ने डॉक्टरों पर इलाज न देने का लगया आरोप

हरिद्वार के सिंघद्वार की महिला पिछले छह दिन से दून महिला अस्पताल में स्ट्रेचर पर इलाज के लिए तड़प रही है। परिजनों ने डॉक्टरों पर इलाज न देने का आरोप लगाकर हंगामा किया। उनका कहना था कि महिला के टांके...

06 दिन से दून महिला अस्पताल में स्ट्रेचर पर इलाज के लिए तड़प रही, परिजनों ने डॉक्टरों पर इलाज न देने का लगया आरोप
लाइव हिन्दुस्तान टीम,देहरादून Sat, 22 Sep 2018 04:48 PM
ऐप पर पढ़ें

हरिद्वार के सिंघद्वार की महिला पिछले छह दिन से दून महिला अस्पताल में स्ट्रेचर पर इलाज के लिए तड़प रही है। परिजनों ने डॉक्टरों पर इलाज न देने का आरोप लगाकर हंगामा किया। उनका कहना था कि महिला के टांके खराब हो गए हैं और बेड भी नहीं दिया गया है। उसके पेट में अब रसोली बता दी गई है। महिला की हालत खतरे में है, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं। हरिद्वार के सिंघद्वार में सिल-बट्टे का काम करने वाले द्वारिका ने बताया कि उनकी पत्नी किरण का ऑपरेशन चार तारीख को हुआ था। अब उनको दिक्कत हुई तो छह दिन पहले अस्पताल लाए, लेकिन उन्हें बेड नहीं मिला। उन्होंने आरोप लगाया कि डॉक्टर कहते हैं कि प्राइवेट में ले जाओ। परिजनों ने हंगामा करते हुए कहा कि अस्पताल प्रबंधन लिख कर भी देने को तैयार नहीं है। इधर, प्राचार्य डॉ. प्रदीप भारती गुप्ता का कहना है कि यह मामला संज्ञान में नहीं आया है। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले को दिखवाया जाएगा।

गर्भवती महिलाओं  को भेजा जाएगा गांधी अस्पताल 
देहरादून। दून महिला अस्पताल में कम बेड और मरीजों के अत्यधिक दबाव पर सिस्टम की नींद अब जाकर टूटी है। शुक्रवार को यहां पहुंचे अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने प्राचार्य डॉ. प्रदीप भारती गुप्ता को सामान्य प्रसव के मामले गांधी शताब्दी नेत्र अस्पताल भेजने के निर्देश दे दिए। उन्होंने कहा कि दोनों अस्पताल आपसी सामंजस्य के लिए डॉक्टरों की बैठक भी कराएं। इस अस्पताल में 111 बेड हैं और यहां 150 महिला मरीज रोजाना आते हैं। इस पर अपर सचिव ने कहा कि सामान्य मरीजों को गांधी शताब्दी भेजने के लिए मुफ्त एंबुलेंस सुविधा दिलाई जाए। 

 
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें